उत्तराखंड का भूतिया गाँव। GHOST VILLAGE OF UTTRAKHAND

हमारे देश मे अगर किसी जगह पर कोई नही रहता है और वो जगह वीरान पड़ी हुई है तो उसे भूतिया जगह कहते हैं, भले ही वहाँ पर भूत हो या ना हो। ऐसे मे भारत के कई राज्यों मे ऐसे कई गाँव देखने को मिलते हैं है जहाँ पुरा गाँव खाली हो चुका है और वहाँ कोई भी नही रहता है

उस तरह के गाँवो को लोगो ने भूतिया गाँव (GHOST VILLAGE) का नाम दे दिया है।

इस तरह के गांव ज्यादातर उत्तराखंड मे पाए जाते है। यहाँ गाँव के गांव बिल्कुल खाली हो चुके हैं और कोई एक या दो गाँव नही है, जो खाली हो गये हैं। उत्तराखंड मे पूरे 1500 से ज़्यादा ऐसे गाँव है जो बिल्कुल खाली है, लेकिन उत्तराखंड मे गाँवो का भूतिया बनने के कई कारण है।

1) उत्तराखंड मे बड़े पैमाने पर जंगल पाए जाते हैं,और उत्तराखंड के जंगलो मे बाघ और शेर के जैसे कई और खतरनाक जानवर पाए जाते हैं। सरकार ने जंगली जानवरों और गाँवों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नही उठाये हैं।
कई बार जंगली जानवर जब गाँवों मे घुस जाते थे तो इंसान अपनी जान को बचाने के लिए उन जानवरों को मर देता था। ऐसे जंगली जीवो पर एक खतरा रहता था। सरकार को जंगलों को अच्छे से घेर देना चाहिए जैसे की और राज्यों के जंगलों को इस प्रकर से घेर दिया जाता है कि जंगली जानवर रिहाईशी इलाके मे नही पहुँच पाते हैं।

लेकिन कई गाँवों मे शेर और बाघ जैसे खतरनाक जानवरों ने गाँवों मे घुस कर अपना शिकार करना शुरु कर दिया।जिसके वजह से अक्सर गाँव के किसी ना किसी की मौत हो जाती थी।
जहां जानवरों के हमले ज़्यादा बढ़ गये हैं वहाँ से लोगो ने पूरे गाँव को छोड़ कर चले गये और शहरों मे जाकर बस गये है। जानवरो के डर से बहुत सरे गाँव खाली हो चुके हैं।

उत्तराखंड का भूतिया गाँव

2) जंगल मे रह रहे लोगो का जीवन शहरी जीवन से काफी अलग होता है। ये लोग जानवरों का शिकार कर होना भोजन करते थे, लेकिन जब से जानवरों के शिकार पर सरकार ने बैन लगाए है ऐसे लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिनमे से बहुत से लोग खेती पर निर्भर हो चुके है लेकिन ज़्यादातर लोग अब शहरों की तरफ रवाना हो रहे हैं शिक्षा और नौकरी के लिए, जिससे कई गाँव खाली हो चुके हैं।

सरकारी नौकरियों मे आदिवासियों और दलितों को दिये गये रिजर्वेशन की वजह से बहुत से बैकवर्ड जाति के लोग शिक्षा और नौकरी की तरफ आकर्षित हुए हैं। और यही वजह है कि उत्तराखंड के वो सभी गाँव जहां शिक्षा बिल्कुल भी नही थी वहाँ से लोग निकल कर शहरों मे बस गये हैं।

3) उत्तराखंड वो जगह है जहाँ पर प्राकृतिक आपदा ज़्यादा देखने को मिलता है। ये भारत के सबसे ऊँची राज्यों मे से एक है लेकिन इसके बावजूद बड़े पैमाने ओर बाढ़ देखने को मिलती है।

पिछले कुछ सालों से जलवायु परिवर्तन के कारण कई आपदाएं आ चुकी है। जंगलों मे आग लगना जलवायु परिवर्तन का मुख्य संकेत है, जिससे जंगली जानवर के साथ साथ जंगलों के आस पास गाँवों को भी काफी नुकसान होता है।
Landslide के कारण भी बहुत से लोगो की मौत हो चुकी है। और Landslide अब ज़्यादा देखने को मिल रहे है उत्तराखंड मे। जिसकी वजह से उत्तराखंड के लोग वैसे गाँवो को छोड़ कर शहरों मे बस रहे हैं जहाँ प्रकृतिक आपदा ज़्यादा देखने को मिल रही है।

इन खाली पड़े गाँव मे अब जंगली जानवरों ने अपना निवास स्थल बना लिया है। या बहुत से ऐसे भी गाँव है जहाँ कोई जानवर भी नही पाए जाते हैं जिससे वो काफी डरावने लगते हैं। और लोग वहाँ जाने से काफी डरते हैं।

Leave a Comment