किस महाराजा ने rolls-royce कारों से कचरा उठवाया था?

दुनिया की सबसे महंगी कार ROLLS ROYCE को सभी जानते होंगे और सभी पसंद भी करते हैं। एक ज़माना था जब ये कार आम लोगो के लिए नही था, मतलब ये कार किसी बहुत ही अमीर व्यक्ति को ही बेचा जाता था और अगर कोई व्यक्ति कार खरीदने जाता था तो उस व्यक्ति का बैकग्राउंड चेक किया जाता था और अगर कम्पनी वालो को ये लगता था ये उस कार को रख सकते हैं तभी उस कार को बेचते थे। वैसे तो आजकल ये नियम हटा दिये गये है और अब इसे कोई भी खरीद सकता है।

अपमान का बदला लेने के लिए, महाराजा ने rolls-royce कारों से कचरा उठवाया।

बात है साल 1920 की जब राजस्थान मे अलवर के महाराजा एक बार इंग्लैंड घूमने गये थे। वो पहली बार अंग्रेज़ों के देश मे पधारे थे। वहाँ उन्हे दुनिया की काफी उन्नत भरी चीज़े देखने को मिली। उन्हे लंदन की गलियां काफी पसंद आती थी। वो अक्सर राजा के वेश मे ही गलियों मे टहलने निकल जाया करते थे।

एक दिन वो टहलते टहलते ROLLS ROYCE के शोरूम के सामने पहुँच गये जहाँ उन्होंने बाहर से ROLLS ROYCE कार के कई मॉडल देखे, जिसे देखकर उन्हे वो कारें बहुत पसंद आयी।

जब वो कार खरीदने के मंशा से शोरूम मे गये तो गार्ड ने अंदर जाने से रोक लिया और कहा की तुम अंदर नही जा सकते क्यूंकि तुम काले हो और तुम्हारी औकात भी नही है। इतनी महंगी कार खरीदने की। गार्ड ने काफी बेइज़्ज़ती के साथ महाराजा साहेब को वहाँ से भगा दिया।

इस पर उनको काफी ग़ुस्सा आया और वो तुरंत ही भारत आ गये। और उन्होंने ने अपनी बेइज़्ज़ती का बदला लेने की ठान ली।

महाराजा ने rolls-royce कारों से कचरा उठवाया

जैसे ही वो भारत पहुंचे तो भारत मे रह रहे अंग्रेज़ों से ROLLS ROYCE खरीदने की बात कही इस पर अंग्रेज़ खुश हो गये क्यूंकि इंग्लैंड की कार कि डिमांड इंग्लैंड से बाहर के देशो मे भी होने लगी थी।

राजा ने 6 कारों का ऑर्डर दिया था। इंग्लैंड मे राजा क लिए बेहतरीन कार को चुन कर भेजा गया। जब वो कारें अलवर मे पहुंची तो राजा ने उस कार को खुद के लिए इस्तेमाल करने के बजाय उन्होंने मुंसिप्लिटी वालों को सभी कारें दे दी और कहा की अब से अलवर का सभी कचरे को उठाने का काम इसी कारों से करना।

भारत मे रह रहे अंग्रेज़ों ने जब ये सुना तो हैरान रह गये और वो राजा से साहब से इसकी वजह पूछने के लिए खुद अलवर आये।

तब राजा साहेब ने इंग्लैंड मे अंग्रेज़ों द्वारा उनके साथ व्यवहार का जिक्र किया और कहा की हमारी यही औकात है की हम दुनिया की सबसे महंगी कार से अपने राज्य का कचरा उठवाते हैं।

रॉल्स रॉयस कंपनी को उनसे लिखित माफी मांगनी पड़ी थी।

जैसे ही ये बात इंग्लैंड मे ROLLS ROYCE कम्पनी मे पहुंची उस उन्होंने तुरंत 6 ROLLS ROYCE कार राजा के लिए भेज दिया और साथ मे एक चिट्ठी भी भेजा जिसमे उन्होंने राजा साहेब से माफी की दरखास्त की थी और ROLLS ROYCE से कचरा ना उठाने का आग्रह भी किया था।

इस घटना के बाद ROLLS ROYCE कम्पनी के शेयर मे गिरावट आ गयी थी। जिससे निकलने के लिए कम्पनी को समय लगा था। शायद यही वजह है कि अब कार खरीदने के लिए किसी का बैकग्राउंड चेक नहि करते हैं।

More Post:

Leave a Comment