कूरियर का इस्तेमाल चीज़ों को यहाँ से वहाँ भेजने मे किया जाता है।आमतौर पर बिजनेस के सामान बड़े बड़े शहरों से कूरियर कर के भेजा जाता है, या फिर लोग अपने किसी छोटे मोट चीज़ों को कूरियर को भेजते हैं।
लेकिन लंदन का एक आदमी ने अपने आप को एक बैग मे भर कर कूरियर करवा दिया। ये सुन कर अक्सर लोग अचंभित हो जाते है, लेकिन उस आदमी ने सच मे ये कर दिया।
हुआ यूँ था कि लंदन मे रहने वाले 19 साल एक नौजवान जिसका नाम Brian Robson था उसने अपने आपको ऑस्ट्रेलिया से लेकर लंदन तक की सफर एक बैग मे बंद हो कर किया था, जो सुनने मे काफी अजीब लगता है।
Brian ने अपनी पढ़ाई पुरी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया मे जॉब करने के लिए चला गया लेकिन जाने के कुछ ही दिनों मे वो वहाँ से घर वापस आना चाहता था क्यूंकि उसे वो जगह पसंद नही आयी थी, और जॉब मे भी मज़ा नही आ रहा था।
सबसे पहले वो अपने बॉस से जॉब छोड़ने की बात कही और साथ मे सैलेरी भी मांगी इसपर बॉस ने उसे सैलेरी देने से मना कर दिया क्यूंकि उसने कुछ सिमित समय के लिए जॉब ना छोड़ने की बॉन्ड साइन कर रखी थी। जिसके वजह से सैलरी नही मिली। बॉस ने ये भी कहा कि सीमित समय के लिए जॉब कर लो फिर घर चले जाना लेकिन Brian को वो जॉब बिल्कुल भी पसंद नही आ रही थी।
फिर उसने किसी सस्ते एजेंट को ढूंढ़ने कि कोशिश की जो उसे लंदन तक कम पैसे मे पहुंचा दे, क्यूकि उसके पास जितने भी पैसे थे उसने सारे खर्च कर के लंदन से ऑस्ट्रेलिया जॉब करने आ गया था। और ऑस्ट्रेलिया मे उसे सैलरी अभी मिली नही थी। बहुत ढूंढ़ने के बाद भी उसे कोई सस्ता एजेंट नही मिला।
थक हार कर उसके दिमाग़ मे एक आइडिया आया कि वो अपने आप को बैग मे भरकर कूरियर कर दे। और उसने ऐसा ही किया। उसने कम्पनी का एक बड़ा सा बैग लेकर अपने आप को पैक कर लिया और उस बैग को किसी के द्वारा कूरियर करवा दिया।
ऑस्ट्रेलिया से लंदन तक कि फ्लाइट टाइम 17 घंटे कि थी, इसलिये वो खाने पीने का समान उस बैग मे नही रखा क्यूंकि खाने पीने कि वजह से रास्ते मे अगर उसे बाथरूम करने कि आवश्यकता पड़ जाती तो दिक्कत हो जाती।
लेकिन इसके बावजूद उसे इस सफऱ मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जैसे ही फ्लाइट टेक ऑफ किया तो खराब मौसम कि वजह से फ्लाइट को लैंड करनी पड़ी। और खराब मौसम के कारण दो दिनों तक फ्लाइट आगे जा ही नही पायी।
जैसे तैसे कर के वो फ्लाइट ऑस्ट्रेलिया से लंदन तक का सफर 5 दिनों मे तय किया। आप को बता दें वो फ्लाइट पैसेंजर फ्लाइट नही थी, उस फ्लाइट मे सिर्फ कूरियर वाले सामान थे।
जैसे ही उस कूरियर को लंदन के एयरपोर्ट पर उतारा गया तो Brian बॉक्स खोल कर बाहर निकल आया और दौड़ते हुए बाथरूम कि तरफ भागा। बाद मे कई अख़बार मे उसकी ये करनामा छपी। धीरे धीरे पुरी दुनिया मे Brian अपने इस कारनामें कि वजह से महशूर हो गया।