दुनिया की सबसे भारी बिल्डिंग कौन सी है ? क्या आप जानते है….

इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि दुनिया की सबसे भारी बिल्डिंग कौन सी है ना कि दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग।
दुनिया की सबसे भारी बिल्डिंग रोमानिया देश की राजधानी बुकारेस्ट में स्थित है और इसका नाम “The Palace Of Parliament” है।

दुनिया की सबसे भारी बिल्डिंग का वजन।

इस बिल्डिंग का कुल वजन 4.1 मिलियन टन है। इसको बनाने की प्रक्रिया साल 1984 में शुरू की गई थी और इसके बनने के पीछे कहानी बहुत ही दिलचस्प है।
उस समय रोमानिया में तानाशाही चलता था। साल 1971 में रोमानिया के तानाशाह नार्थ कोरिया में घूमने गए थे जहाँ आज भी तानाशाही चलती है। नार्थ कोरिया घूमने के दौरान वहां की इमारतों को देखकर काफी इम्प्रेस हुए थे। जब घर वापस लौटे तो कोरिया में स्थित इमारतों के डिज़ाइन को कॉपी करना चाहते थे।

साल 1977 में रोमानिया देश मे एक भयानक भूकंप देखने को मिला जिससे कई शहर तबाह हो गयें थे और साथ ही में उनका महल भी तबाह हो गया। रोमानिया के तानाशाह ने बची खुची इमारतों को भी तोड़ दिया और कहा कि अब वो अपने एक नई इमारत बनायेगे जो कि एक आलीशान महल होगा।

कहा जाता है कि 20 हज़ार से लेकर 1 लाख मज़दूरों ने मिलकर यहां काम किया और इस बिल्डिंग को बनाने में मदद की थी। रोमानिया के तानाशाह ने अपने देश के आर्मी वालों को भी इस काम पर लगा दिया था।

दुनिया की सबसे भारी बिल्डिंग

ज़मीन के अंदर धंस जाती है ये ईमारत।

ये इमारत इतनी भारी है कि अपने भारी वजन के कारण हर साल 6 मिलीमीटर ज़मीन के अंदर धंस जाती है।
क्योंकि वहाँ पर मौजूद पहले की इमारत भूकंप के कारण गिर गयी थी इसीलिए नई इमारत को काफी मजबूत बनाया गया है।

जिसमे दीवारें काफी मोटी हैं, छत भी काफी मोटे हैं जिससे इसका वजन काफी ज्यादा हो गया है। इस बिल्डिंग के बनने के बाद भी कई बार रोमानिया में भूकंप आ चुके हैं लेकिन अभी तक इस ईमारत को कुछ भी नही हुआ है।

More Post :

1 thought on “दुनिया की सबसे भारी बिल्डिंग कौन सी है ? क्या आप जानते है….”

Leave a Comment