विज्ञान की मदद से दुनिया काफी तेज़ी से तरक्की कर रही है। एक समय था जब लोगों से ये कहा जाता कि हम दुनिया के किसी भी कोने मे बैठे इंसान को देखते हुए कर सकते हैँ तो ये सब मज़ाक समझा जाता। लेकिन विज्ञान कि वजह से इस दुनिया मे तरह तरह के मशीन तैयार हो गये हैँ जिससे मानव जाति कि मुश्किलें काफी कम हो गयी है। बड़ी बड़ी इंडस्ट्री मे मशीन कि सहायता से बड़े बड़े काम चुटकियों मे हो जाती है। जिससे इंसान का समय के साथ साथ मेहनत भी बचती है।
वैज्ञानिकों का कहना है की साल 2050 तक पुरी दुनिया मे शुद्ध पानी किल्लत देखने को मिलेगी। इसलिए बहुत से देशो ने अपने यहाँ तरह तरह के जल संरक्षण के लिए मुहिम चलाई है। लेकिन इसके बावजूद शुद्ध पानी बड़ी हि तेज़ी से कम होती जारही है।इससे वैज्ञानिक काफी चिंतित हैँ।
लेकिन इजराइल की एक कंपनी ने साल 2016 मे हवा से पानी निकालने की तकनीक ढूंढ ली थी। जिसको अब ये कम्पनी मशीन बनाकर मार्केट मे उपलब्द्ध भी करवा दी है। इस कम्पनी का नाम Watergen है जो साल 2009 मे बनी थी। महज़ 7 सालों मे ही इस कम्पनी मे एक ऐसा तकनीक ढूंढ निकाला जिससे दुनिया कि बहुत से देशो से शुद्ध पानी कि कमी को कम किया जा सकता है।
कैसे काम करता है ये मशीन?
इस मशीन मे एक जनरेटर लगा हुआ है जो सोलर ऊर्जा से चार्ज होता है उसके साथ ही हवा मे मौजूद नमी को अपने अंदर खींचता है। इस मशीन मे कई प्रकार के प्यूरीफायर लगे हुए है जो हवा मे मौजूद धूल मिट्टी को बाहर निकाल् देते हैँ और सिर्फ शुद्ध पानी को ही कंटेनर मे जमा करते हैं। एक दिन मे ये मशीन करीब 15 से 16 हज़ार लीटर तक शुद्ध पानी बना देता है।
लेकिन पानी की मात्र हवा मे मौजूद नमी के ऊपर निर्भर करता है।अगर किसी जगह पर ज़्यादा नमी है तो वहाँ ज़्यादा पानी निकाला जा सकता है।

इजराइल ने इस मशीन को क्यों बनाया?
इजराइल दुनियाभर मे तरह तरह के उन्नत किस्म के हथियार के लिए जाना जाता है साथ ही मे इजराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी मौसाद दुनिया की सबसे खतरनाक् एजेंसी मानी जाती है। दुनिया मे सबसे ज़्यादा हथियार बेचने मे भी इजराइल का ही नाम आता है। इसलिए जिस देश मे नए किस्म हथियार बनाये जाते हैं वहाँ आर्मी और ख़ुफ़िया एजेंटो के लिए कुछ खास मशीन भी जाती है जैसे हवा से पानी निकालने वाली मशीन।
इजराइल ने ये मशीन अपने सैनिकों के लिए ये मशीन बनाया था, क्यूंकि जब कोई भी सैनिक किसी मिशन पर जाता है तो वहाँ उस को पानी पर्याप्त मात्रा मे नही मिल पाता है क्यूंकि मिशन पर हथियार के साथ साथ पानी ले जाना भी एक मुश्किल काम होता है, इसी को देखते हुए Watergen कम्पनी ने हवा से पानी निकालने वाली मशीन बना दिया जिससे आर्मी वालों को आसानी से शुद्ध पानी मिल सके।
ये मशीन कई साइज मे बनाया गया और, सैनिकों के लिए छोटा सा बनाया गया है जिसमे 2 लीटर पानी हर वक़्त तैयार रहता है।
शुरुआत मे सिर्फ छोटे मशीन ही बनाये गये थे फिर कम्पनी वालों ने घरो मे इस्तेमाल करने के लिए बड़े बड़े मशीन बना दिये।