बागेश्वर धाम कहां है?
दोस्तों आजकल बागेश्वर बाबा की देश के हर कोने मे चर्चा हो रही है। और बागेश्वर धाम देश के प्रमुख स्थलों मे से एक है जहाँ जाने से श्रद्धांलुओं को दुख, दर्द और पीड़ा स्वागत छुटकारा मिल जाता है। मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर मे बागेश्वर धाम मंदिर है और यह एक हनुमान मंदिर है।
इस मंदिर मे देश के हर कोने से लोग अपनी अपनी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आते हैं। यहाँ आये सभी श्रद्धांलुओं को टोकन के जरिये मंदिर के महाराज “श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी” दुखों का निराकरण करते हैं। लाखों लोग इस धाम मे आते हैं और अपने अपने दुखो से छुटकारा पाते हैं। लेकिन भक्तों की भारी भीड़ के वजह से आसानी से धाम के दर्शन नहीं होता है, अर्थात इसके लिए अर्जी लगानी पड़ती है। आप घर बैठे बागेश्वर धाम के लिए अर्जी लगा सकते हैं।
हम आपको बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन के संबंधित जानकारियाँ उपलब्ध कराएंगे। जैसे बागेश्वर धाम कैसे जाए? टोकन कैसे प्राप्त करें? इत्यादि।
Table of Contents
छतरपुर का बागेश्वर धाम
Bageshwar Dham Sarkar मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले मे हनुमान भगवान को समर्पित एक भव्य मंदिर है। इस तीर्थ स्थल पर लाखों की संख्या मे लोग दर्शन करने आते हैं। इस प्रसिद्ध मंदिर मे बागेश्वर धाम सरकार और बागेश्वर धाम महाराज जिनका नाम धीरेन्द्र कृष्ण है, इनके दर्शन करने और अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिए हज़ारों लोग प्रति दिन धाम मे उपस्थित होते हैं।
यहाँ आने के लिए भक्तों अर्जी लगानी पड़ती है और अर्जी स्वीकार होने के बाद टोकन दिया जाता है जो निशुल्क होता है। इस टोकन के अनुसार भक्तों को एक निर्धारित समय दिया जाता है। और इसी निर्धारित समय पर श्रद्धांलुओं को धाम मे पहुंचना पड़ता है। और फिर बागेश्वर महाराज के द्वारा भक्तों के बिना कुछ बताये उनके समस्याओं का समाधान बताया जाता है।
इसके अलावा सभी भक्त Bageshwar Dham Sarkar मे होने वाले राम कथा मे हिस्सा लेते हैं और पुण्य के भागी बन जाते हैं। इसके साथ ही अगर धाम मे आये किसी श्रद्धालु का राम कथा किसी कारण कि वजह से छूट जाता है तो बगेश्वर धाम महाराज ने उनके लिए राम कथा को Youtube व अन्य साधनों पर लाइव प्रसारण करवा देते हैं ताकि कोई भी भक्तगण इससव वंचित ना रहे। जिससे बहुत से श्रद्धालु घर बैठे ही इसमें शामिल हो जाते हैं।

बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे?
बागेश्वर धाम पहुँचने के लिए आप हवाई और सडक, दोनों मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप उत्तरप्रदेश, बिहार और बंगाल के निवासी हैं तो आपको दिल्ली पहुँच कर वहाँ से छतरपुर जिले के लिए ट्रैन पकड़ सकते हैं। दिल्ली से छतरपुर जाने के लिए आपको कई ट्रैन मिल जाते हैं। अगर आपको दिल्ली से छतरपुर जाना है तो वहाँ जाने वाली ट्रैन के बारे हम आपको बता देते हैं।
- ट्रैन नम्बर-20808
- ट्रैन का नाम -अमृतसर विशाखापत्तनम सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस (ASR-VSKP S/F)
- ये ट्रैन सप्ताह मे 3 दिन चलती है.बुधवार, शनिवार,और रविवार।
- दिल्ली से ट्रेन के खुलने का समय-प्रातः 8:15
- छतरपुर पहुँचने का समय -शाम को 4:30 मे.
इसके अलावा बागेश्वर धाम जाने के लिए कई और भी ट्रैन हैं जो दिल्ली के विभिन्न स्टेशन से खुलकर मध्यप्रदेश जाती है। लेकिन अमृतसर विशाखापत्तनम सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस (ASR-VSKP S/F) से आप डायरेक्ट छतरपुर पहुँच जाएंगे।
बस अर्थात सडक परिवहन के द्वारा कैसे जाएँ?
आजकल बस टिकट को कई ऐप के जरिये बुक किया जा सकता है। तो बागेश्वर धाम पहुँचने के लिए आपको सबसे पहले मध्यप्रदेश के छतरपुर जाने वाले बसों के बारे मे पता करना होगा। आप इन बसों कि टिकट Red bus, Goibibo या Abhi Bus के द्वारा ऑनलाइन टिकट कि बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप रोडवेज बसों का भी सहारा लें सकते हैं।
अगर आपको उत्तरप्रदेश या बिहार से छतरपुर सडक के माध्यम जाना है तो सबसे पहले आपको दिल्ली पहुंचना होगा फिर दिल्ली मे मौजूद कई बस टर्मिनल है जैसे आनंद विहार बस टर्मिनल, सराय काले खान या मेहरौली।
इन जगहों से आपको भोपाल जाने के लिए बस मिल जाएंगे। फिर भोपाल से आपको छतरपुर कि बस मिल जायेगी। आपको हम ये बताते चले कि दिल्ली से कोई भी बस डायरेक्ट छतरपुर नहीं जाती है। यही वजह है कि बहुत से लोग सडक के माध्यम से छतरपुर अपनी निजी गाड़ियों का इस्तेमाल कर के पहुँचते हैं।
छतरपुर के बागेश्वर धाम जाने के लिए हवाई यात्रा कैसे करें। Bageshwar Dham address.
बहुत से लोगों को कम समय मे छतरपुर पहुंचना होता है, जिसके लिए लोग हवाई यात्रा कि मदद लेते है। तो हम आपको हवाई यात्रा से छतरपुर पहुंचने के तरीके बता देते हैं। हवाई यात्रा से आप सबसे आसानी से बागेश्वर धाम पहुँच सकते हैं।
बागेश्वर धाम के सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट खुजराहो एयरपोर्ट है। आप यहाँ तक कि टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। सबसे पहले आपको अपने एयरपोर्ट से खुजराहो एयरपोर्ट तक जाने वाली फ्लाइट के बारे मे पता करना होगा। क्यूंकि हर जगह से खुजराहो कि फ्लाइट नहीं जाती है। अगर आपके क्षेत्र से खुजराहो एयरपोर्ट कि फ्लाइट नहीं है तो आपको पहले दिल्ली आना होगा फिर यहाँ से आपको आसानी से खुजराहो एयरपोर्ट की फ्लाइट मिल जाएगी। खुजराहो एयरपोर्ट पर पहुँचने के बाद बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पहुँचने के लिए आप ऑटो या फिर टैक्सी का सहारा लें सकते हैं।
कैसे प्राप्त करें बगेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के लिए टोकन।
जैसे कि आपको पता है भारी भीड़ होने के कारण बागेश्वर महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण जी अपने भक्तों से मिलने के लिए उन्हें टोकन प्रदान करते हैं जिस पर बागेश्वर धाम मे पधारने का समय और तिथि लिखा होता है। और ये टोकन लेना महत्वपूर्ण होता है। आपको ये भी बता दें कि टोकन हर महीने किसी विशेष दिन को वितरित किया जाता है। आप धाम मे मौजूद कर्मचारियों के द्वारा टोकन के समय और तिथि के बारे मे जानकारी लें सकते हैं।

अपने घर से ही कैसे लगाएं बागेश्वर धाम कि अर्जी?
बहुत से लोग हर रोज़ बागेश्वर धाम आना चाहते हैं लेकिन घर दूर होने के कारण नहीं आ पाते हैं। इसके लिए मंदिर के महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने ये भी कहा है कि अप्प घर बैठे अपनी अर्जी लगा सकते हैं, जिसकी प्रिक्रिया निचे दी गयी है
- . सबसे पहले आपको एक लाल कपड़ा लेकर उसमे एक ताज़ा नारियल को लपेट ले।
- लपेटते समय आप अपनी मनोकामना के बारे मे सोचते रहें।
- अपनी मनोकामना को सोचते हुए भगवान बागेश्वर धाम सरकार का माला जपते रहें और साथ ही मे नारियल को पूजा के स्थान पर रख दें।
- इस प्रिक्रिया से आप अपनी अर्जी लगा सकते हैं।
कैसे जाने आपकी अर्जी स्वीकार हुई है या नहीं?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपने जो अर्जी लगाई है वो पूरी हुई है या नहीं तो नीचे दिए घटनाओं पर ध्यान देना पड़ेगा.
क) अगर आपके सपने मे लगातार 2 दिन तक भगवान हनुमान दिखायी देते हैं तो इसका मतलब ये है कि आपकी अर्जी स्वीकार हो चुकी है।
ख) अगर इस तरह के सपने नहीं दिखाई देती है तो आपको फिर से अर्जी लगानी पड़ेगी।
बागेश्वर धाम कि कथा ऑनलाइन भी सुन सकते हैं।
जिन भक्तों को बागेश्वर धाम जाने का अवसर नहीं मिलता है तो वो अपने घर बैठे ही बागेश्वर धाम कि कथा सुन सकते हैं। इसके लिए भक्तगण बागेश्वर धाम के अधिकारित यूट्यूब चैनल पर जाकर कथा, दर्शन और आरती कर सकते हैं। वहीं टीवी चैनल पर भी बागेश्वर धाम कि कथा सुन सकते हैं।