बॉलीवुड के 5 सबसे अमीर एक्टर कौन है?

बॉलीवुड का समय अभी कुछ दिनों से अच्छा नही चल रहा है, ऐसे मे अभी फिल्मो की कमाई नही हो रही है और एक्टर भी पहले की तरह पैसे नही बना पा रहे हैं। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री मे एक से एक अमीर एक्टर है जिन्होंने फिल्मो से काफी पैसे कमाये है। एक एक्टर फिल्म इंडस्ट्री मे रहते हुए कई प्रकार से पैसे कमा लेता है। जैसे फिल्मे करने से, किसी भी प्रोडक्ट का Advertisement करने से, किसी स्टेज शो को हॉस्ट करने से,अमीर लोगो की प्राइवेट पार्टिया हॉस्ट करने से काफी पैसे मिल जाते हैं।

इसके अलावा अक्सर एक्टर्स साइड से अपना बिज़नेस भी शुरु कर देते हैं, इससे भी उन्हे काफी सफलता मिलती है।बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर मे से एक सुनील शेट्टी को कौन नही जानता होगा। सुनील शेट्टी ने फिल्मो से ज़्यादा नही कमाये लेकिन साइड से किये हुए बिज़नेस मे काफी सफलता मिली। इसलिए वो अब कम हि फिल्मो मे दिखते हैं।

तो आइये जानते है बॉलीवुड के 5 सबसे अमीर एक्टर कौन है?

1) शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान वो नाम है जिसे किसी पहचान की ज़रूरत नही है। दुनिया के सबसे बड़े स्टार माने जाता है, क्यूंकि दुनिया मे सबसे ज़्यादा फैन फ़ॉलोइंग शाहरुख़ खान की है। इन्होने बॉलीवुड के अपने 30 साल के करियर मे लगभग 70 फिल्मों मे काम किया है।

साल 2000 मे ही शाहरुख़ ने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरु किया था जो काफी सफल रहा था। साथ मे शाहरुख़ खान एक फिल्म के औसतन 40 करोड़ रुपये लेते हैं। शाहरुख खान का आलिशान महल जिसका नाम “मन्नत” है, जो मुंबई मे स्थित है।

शाहरुख़ खान की टोटल नेटवर्थ साल 2020 के अनुसार 6142 करोड़ रुपये हैँ। जो इन्हे बॉलीवुड का सबसे अमीर एक्टर वना देता है।

2) अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन को महानायक के नाम से जाना जाता है। इनका फिल्मी करियर 50 साल से ज़्यादा का हो चुका है।और बच्चन जी अभी तक फिल्मे कर रहे हैँ। अमिताभ बच्चन महान कवि श्री हरिवंश राय बच्चन के सुपुत्र है।

ज़ंज़ीर और शोले जैसी फिल्मो से बच्चन जी ने इंडस्ट्री मे पहचान बनाई थी। उनके साथ का कोई भी एक्टर अभी इंडस्ट्री मे काम नही करता और, लेकिन बच्चन जी अभी भी एक फिल्म करने के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये लेते हैँ।और साथ मे बच्चन जी के कई रेस्टोरेंट है जिससे काफी पैसे आते हैँ।

2020 के रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन की कुल नेटवर्थ 3320 करोड़ रुपये है। और सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट मे इनका स्थान दूसरा है।

3) सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग के नाम से जाने जाने वाले सलमान खान भी काफी अमीर हैँ। इनको प्यार से लोग भाईजान कहते हैँ। भाईजान इस इंडस्ट्री मे 33 साल से काम कर रहे हैं। इन्होने एक से बढ़ कर एक फिल्मे दी है जो काफी हिट रहे थे। साथ ही मे इनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम SK films है। बहुत सी फिल्मो को ये खुद Produce करते हैँ।

इसके अलावा इनके कई प्रकार के बिजनेस भी है। साथ ही मे हर साल वो बिगबॉस जैसी शो को हॉस्ट भी करते हैँ।आपको हम बता दे कि सलमान खान एक फिल्म करने के लिए लगभग 50 करोड़ रुपये लेते हैँ। सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के तीसरे सबसे अमीर एक्टर है जिनका कुल नेटवर्थ 2750 करोड़ रुपये है।

बॉलीवुड के 5 सबसे अमीर एक्टर कौन है

4) ह्रितिक रोशन्

ह्रितिक रोशन फॉरबिस के लिस्ट मे दुनिया के सबसे हैंडसम व्यक्तियों मे से एक रह चुके हैँ साथ ही मे इनकी कमाई भी हैंडसम है।

इन्होने साल 1999 मे कहो ना प्यार से फिल्म इंडस्ट्री मे कदम रखा था जो उस साल कि सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्म बनी थी। इसके बाद उन्होंने रुकने का नाम नही लिया। उन्होंने कृष जैसी फिल्मो मे काम किया जिससे बॉलीवुड का पहला सुपर हीरो मिला।

ये बहुत ही चुनिंदा फिल्मो मे काम करते हैँ। इनके पापा भी एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक है। ह्रितिक रोशन के बहुत से फिल्मो को उनके पापा ने ही Produce किया है। ये एक फिल्म करने के लिए लगभग 35 से 40 करोड़ रुपये लेते हैं। साथ ही मे HRX जैसी कम्पनी के मालिक भी है।

ह्रितिक रोशन का कुल नेटवर्थ 2745 करोड़ रुपये हैँ ।और ये इंडस्ट्री के चौथे सबसे अमीर एक्टर है।

5) अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने अपनी ज़िंदगी चांदनी चौक से एक वेटर के तौर पर शुरु कि थी लेकिन आज सबसे सफल एक्टर मे से एक है। अक्षय कुमार साल मे 4 फिल्म देते हैँ इन्हे फिल्मो के कंटेंट से कोई मतलब नही होता है ये कैसी भी फिल्मो को साइन कर देते हैं। 30 से 40 दिनों मे एक फिल्म कि शूटिंग भी कर लेते है।

इस प्रकार वो बहुत कम समय मे एक फिल्म को बनाकर पैसे बना लेते हैँ। इनकी एक फिल्म की फीस 40 करोड़ रुपये होती है।

इनका कुल नेटवर्थ 2230 करोड़ रुपये है।

2 thoughts on “बॉलीवुड के 5 सबसे अमीर एक्टर कौन है?”

Leave a Comment