भारत के मजेदार क़ानून जिसे आप भी जानना पसंद करंगे ।

वैसे तो अलग अलग देशो के बहुत से अजीबोगरीब कानूनों के बारे में अपने सुना या पढ़ा होगा। ठीक वैसे ही आज हम कुछ भारत के मजेदार क़ानून को भी जानेंगे।

  • रास्ते में 10 रूपये से ज्यादा मिलना।

बहुत से लोगों को कभी ना कभी रास्ते पर गिरे हुए पैसे मिलेंगे होंगे, और लोग इसे शौक से अपने ऊपर खर्च करते है। लेकिन 1878 के Indian Treasure Trove Act के अनुसार अगर आपको रास्ते में 10 रूपये से ज्यादा पैसे गिरे हुए मिलते हैँ तो तुरंत आपको नजदीकी पुलिस को सुचना देनी होती है और अगर आप ऐसा नहीं करते है और पुलिस को पता चल जाता है की पैसे आपको मिले तो आपको चोर माना जायेगा और सजा दी जायेगी।

  • पुतले को कपड़े (Lingerie) पहना कर नहीं रख सकते।

 ज़ब भी आप मॉल में घूमने जाते हो या किसी बड़े कपड़े के दुकान में जाते हैं तो अपने देखा होगा की दुकानों के बाहर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पुतलों को कपड़ा (Lingerie) पहना कर रखा जाता है लेकिन भारतीय क़ानून Indecent Representation of Women (Prohibition) Act, 1986 के अनुसार स्त्री को सार्वजनिक जगहों पर इस तरह से पेश करना गैरकानूनी है।

भारत के मजेदार क़ानून
  • बिना इजाजत के पतंग नहीं उड़ा सकते।

भारत मे बड़ी संख्या में पतंग उड़ाए जाते हैं और यहां के लोग पतंग उड़ाने काफी पसंद करते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा की पतंग उड़ाना गैरकानूनी है। भारत के Aircraft Act of 1934 के अनुसार अगर आप पतंग उड़ाना चाहते है तो आपको सरकार से अनुमति लेनी पड़ेगी और हैरान की बात यह है की यह एक्ट हवाई जहाज उडाने पर भी लागु होता है। अगर आप बिना अनुमति के पतंग उड़ाते हैं तो आपको 2 साल तक सजा और 10 लाख रूपये तक जुर्माना देना पड़ सकता हैं।

  • रात्रि में महिलाओं को गिरफ्तार नहीं कर सकते।

भारतीय धारा 46 (4) के अनुसार पुलिस किसी भी महिला को सूरज डूबने के बाद या सूरज उगने से पहले गिरफ्तार नहीं कर सकती, और ये एक ऐसा कानून है जो शायद सभी महिलाओं को पता होना चाहिए।

  • शादी के एक साल तक तलाक नहीं।

Hindu Marriage Act 1955 के धारा 14 के अनुसार कोई भी दंपति, शादी के एक साल तक कोर्ट में तलाक के लिए याचिका दायर नहीं कर सकता मतलब उन्हें तलाक के लिए कम से कम एक साल रुकना पड़ेगा।

  • ट्रैन कि पटरी पार करना अपराध।

Railway Protection Force (RPF) की Section 147 of the Railways Act के अनुसार अगर ट्रैन की पटरी पार करना गैरकानूनी है और कोई भी व्यक्ति ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 1000 रूपये तक का जुर्माना और 6 महीनों की जेल की सजा भी दी जा सकती है। ओवरब्रिज, भूमिगत मार्ग या फुटओवर की मदद से ट्रैन की पटरी को पार करना चाहिए।

Leave a Comment