Maggi सुनते ही बहुत से लोगो के मन लड्डू फूटने लगते हैं क्यूंकि हमारे भारत मे इसे बहुत ही ज़्यादा पसंद किया जाता है और बड़े पैमाने पर इसका इस्तेमाल भी होता है।
भारत मे Maggi साल 1983 मे आयी थी, उस समय हमारे देश नूडल खाने वाले लोगो की संख्या बहुत ही कम थी, लेकिन आज 2.5 लाख टन से भी ज़्यादा नूडल एक दिन मे इस्तेमाल किय जाता है।
भारत मे मैगी कई प्रकार से बनाई जाती है, वेज, तड़का , रूहफ़ज़ा मैगी इत्यादि। लोग हर तरह के Maggi को पसंद करते हैं।
तो आइये जानते हैं Maggi इतनी फेमस क्यों है हमारे देश मे?
इसके फेमस होने के तीन कारण है।
1)पहला कारण ये है की Maggi की दाम बहुत ही कम है, इसे आसानी से कोई भी खरीद सकता है। जब भारत मे Maggi आयी थी सबसे पहले इसका दाम सिर्फ 2 रुपये था और अभी 70 ग्राम Maggi के पैकेट का दाम सिर्फ 14 रुपये है।
यही वजह है की एक गरीब आदमी भी बड़े ही आसानी से Maggi खा सकता है। दाम कम होने की वजह से भारत के अलावा अफ्रीका के बहुत से देशों मे काफी प्रसिद्ध हुआ है वहाँ पर लोगो ने अक्सर खाने के बजाय मैग्गी पर निर्भर रहते हैं।

2) दूसरा कारण है मैग्गी की टैगलाइन “बस 2 मिनट“। मैगी 2 मिनट मे बनती है या नही एक डिबेट का मुद्दा है।आम पर आम तौर पर अगर आप मैगी बनाएंगे तो कम से कम 5 मिनट ज़रूर लगते हैं लेकिन टैगलाइन के द्वारा हमारे दिमाग़ मे ये बैठा दिया जाता है की मैग्गी को बनाने मे बहुत कम समय लगता है, और किसी को ज़ोर की भूक लगी है और तुरंत खाना चाहिए तो मैगी का इस्तेमाल करनी चाहिए।
इस टैगलाइन के बाद मैगी के सेल मे बड़े ही तेज़ी से बढ़ोतरी हुआ है।
3) तीसरा कारण ये है कि मैगी की इमोशनल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी। मैगी अपने advertisement मे अक्सर ये दिखाता है की एक बच्चे को भूक लगी है तो वो मां के पास खाने के लिए जाता है तो मां बड़े ही बेबाक् अंदाज़ मे कहती है कि बस 2 मिनट मे खाना तैयार हो जायेगा। और 2 मिनट के अंदर मैगी बनाकर बच्चे को परोस देती है।
ये देखने के बाद अक्सर बच्चो मे मैगी खाने की जिज्ञासा बढ़ जाती है और अपनी मां से मैगी खाने की जिद करने लगते हैं। मैगी सिर्फ बच्चों के लिए ही advertisement लेकर नही आती है। ये बड़ो के लिए भी अपने कई तरह के advertisement TV पर दिखाती है।
जिसमे ये दिखाया जाता है की अगर आपको सुबह ऑफिस जल्दी जाना है और आपको खाना जल्दी जल्दी बन जाये तो ऐसे मे मैगी वाले लोगो के दिमाग़ मे ये डाल देते हैं कि मैगी एक बेस्ट ऑप्शन है।
दूसरे advertisement मे ये दिखाते हैं कि आप ऑफिस से थक हार कर आते हैं तो खाना बनाने का मन नही करता है तो कम मेहनत और कम समय मे खाना तैयार हो जाता है। इन सभी कारणों से मैग्गी भारत मे एक बहुत ही बड़ी कम्पनी बन चुकी है।