भूकंप से बचाव कैसे करे? आइये जानते है कुछ ऊपाये….

भारत एक ऐसा देश है जो भूकंप जोन में आता है। भूकंप जोन उन क्षेत्रों को कहते हैं जहाँ भूकंप ज़्यादा आते हैं। देश की लगभग 59% ज़मीन भूकंप जोन में आता है, खासकर उत्तर भारत भूकंप के चपेट में अक्सर आते रहता है तो ऐसे मे अगर आप भूकंप वाले क्षेत्र में रहते हैं और वहां भूकंप आये तो क्या करना चाहिए?

भूकंप से बचाव ऊपाये।

सबसे पहले की अगर आप घर के अंदर हैं तो अंदर ही रहिए ,और अगर आप घर के बाहर हैं तो बाहर ही रहिए।भूकंप के दौरान अगर आप अंदर से बाहर या बाहर से अंदर जाने की कोशिश करेंगे तो सबसे बड़ा खतरा रहता है कि कोई चीज़ आपके ऊपर गिर सकती है जिससे आपकी जान भी जा सकती है। अगर आप घर के अंदर है तो एक फॉर्मूला याद रखे। Drop, Cover और Hold On।

Drop, Cover और Hold On।

Drop का मतलब है किसी भी बड़े और मजबूत फर्नीचर के नीचे जाकर छुप जाए जो आपको किसी भारी चीज़ों से बचा ले। जैसे कि कोई टेबल, डेस्क, बिस्तर या फिर कोई भी ठोस और मजबूत फर्नीचर होनी चाहिए।


Cover का मतलब होता है कि अपने सर को ढक कर या फिर छुपा कर रखे ताकि कुछ भी आपके सर पर न गिरे।
Hold On का मतलब होता है कि जिस भी चीज़ के नीचे आप छुपे हुए हैं उसे आप पकड़े रखे नही तो कई बार ऐसा होता है कि जब कोई चीज़ उसपर गिरती है तो वो वहां से हट जाती है।

भूकंप से बचाव

लेकिन जब आपके पास कोई मजबूत और बड़ा फर्नीचर नही तो क्या करना चाहिए? ऐसे में अंदर की दीवार के एक कोने में जाकर बैठ जाएं और खिड़कियों से दूर रहिए।

अगर आप बाहर है तो बड़ी बड़ी इमारतों से दूर रहिए, पेड़ो से दूर रहिए, बिजली के खम्बों से दूर रहिए और एक खुले मैदान में जाने की कोशिश करें।

अगर आप बाहर में गाड़ी के अंदर बैठे हैं तो गाड़ी के अंदर ही बैठे रहें।क्योंकि गाड़ी आपको ऊपर से गिरने वाली चीज़ो से बचा सकती है।

Leave a Comment