मच्छरों के काटने से बहुत ही खतरनाक बीमारियां होती है जैसे डेंगू, मलेरिया इत्यादि। ऐसे में लोग मच्छरों से काफी बचकर रहना पसंद करते हैं लेकिन इसके बावजूद शाम में मच्छरों के झुण्ड से शायद ही कोई बच पाता होगा।
मच्छर अक्सर शाम में लोगो सर के ऊपर मंडराने लगते हैं जिससे लोगो को काफी असहजता महसूस होती हैं उससे जल्दी से जल्दी छुटकारा पाने कि कोशिश करते हैं।
आखिर क्यों शाम के समय मच्छरों का झुण्ड सर पर क्यों मंडराते हैं? आइये जानते हैं।
मच्छर ज़्यादा रौशनी में रहना पसंद नहीं करते हैं इसके अलावा मच्छर धूप और तेज़ हवा में भी नहीं रह पाते हैं। इसलिए जैसे ही अंधेरा होता हैं तो सूरज डूब जाता हैं और रौशनी होने लगती हैं जिससे मच्छरों को ये एहसास होने लगता हैं अब उनका समय शुरुआत हो गया और वो लोग खुश होकर भूनभूनाते हैं।

दूसरा कारण ये हैं कि इंसानों के शरीर में शाम के समय दिनभर काम करने कि वजह से जो पसीना निकलता हैं वो मच्छरों को काफी पसंद होती है और ये महक मच्छरों के लिए परफ्यूम का काम करता हैं और मच्छर इसकी तरफ खिचे चले आते हैं।
तीसरा कारण ये है कि शाम के समय कार्बन डाइऑक्साइड इंसान के शरीर से निकलता है और मच्छर को इसकी खुशबु भी अच्छी लगती हैं। और इसी वजह से ये दूर तक लोगो का पीछा करते है।
चौथा कारण ये हैं कि कुछ लोग बालों में हेयर जेल का इस्तेमाल करते हैं जिसमे कार्बन डाइऑक्साइड पायी जाती है जिसकी वजह से मच्छर जल्दी से पीछा नहीं छोड़ते हैं।