Connect with us

Entertainment

महज 32 की उम्र में मशहूर अभिनेत्री Poonam Pandey की हुई मौत? जाने सच्चाई क्या है।

Published

on

भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में बहुत से अभिनेत्री मशहूर हुई। कुछ अभिनेत्रियों ने अभिनय के दम पर अपने आप को साबित किया और कुछ ने अपनी खूबसूरती की वजह से नाम कमाया। Poonam Pandey भी एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने खूबसूरती की वजह से नाम कमाया।

पूनम पांडे ज़्यादातर बोल्ड फिल्मों में काम करती हैं। और उसे एक अलग पहचान बनाई। पूनम पांडे भारत में युवाओं के बीच काफी प्रचलित है। इसके अलावा वह विदेश में भी अपने जलवे बिखेर चुकी है क्योंकि विदेश में भी पूनम पांडे को पसंद करने वाले लोग काफी ज्यादा है। पूनम पांडे अपने बोल्ड और हॉट लुक्स के लिए जानी जाती हैं। उनकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती हैं।

Poonam Pandey Biography. पूनम पाण्डेय की जीवनी।

पूनम पाण्डेय का जन्मदिन दिल्ली में हुआ था, शुरू से ही उनको मॉडलिंग का शौक रहा है। अपने संघर्ष के दिनों में उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए कई जगह ऑडिशन दिए लेकिन सेलेक्ट नहीं हो पाती थी। इस दौरान उन्हें फैशन मैगजीन के द्वारा फोटो शूट के लिए बुलाया गया जहां पर उनका फोटो फैशन मैगजीन के कवर पेज पर लगाया गया।

WhatsApp Logo WhatsApp Logo

उसके बाद उनको फिल्म भी मिलने लगी लेकिन एक भी फिल्म कामयाब नहीं हुई। उन्होंने मीडिया में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए एक नया तरीका निकाला। साल 2011 में जब भारत और श्रीलंका के बीच क्रिकेट का फाइनल होने वाला था तो उससे पहले उन्होंने यह बोल दिया कि अगर भारत यह मैच जीत जाती है तो मैं वानखेड़े स्टेडियम में बिना कपड़ों के घूमूंगी। इस विवादित बयान की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी लेकिन बीसीसीआई ने उनको ऐसा करने से रोक दिया।

उसके अगले साल 2012 में जब केकेआर आईपीएल के फाइनल मुकाबले में पहुंचा था टो केकेआर को चेयर करते हुए उन्होंने यह कहा कि अगर kolkata knight riders जीतती है तो दर्शको के सामने निवस्त्र होंगी। लेकिन बाद में वह अपने बयान से मुकर गई।

इन दोनों इवेंट के वजह से वह लोगों बीच काफी मशहूर हो गई, और वह अच्छे से जान गई कि लोग बीच अपनी पब्लिसिटी कैसे बढ़ानी है।

पूनम पाण्डेय की उम्र कितनी है। Poonam Pandey Age.


पूनम पांडे का जन्म साल 1991 में हुआ था। 11 मार्च 2023 को पूनम पांडे ने अपना 32 वाँ जन्मदिन मनाया था।

पूनम पाण्डेय की शादी। Poonam Pandey Husband.

पूनम पांडे का लंबे समय तक सैम बॉम्बे के साथ रिलेशनशिप रहा था। साल 2020 में जब कोरोना काल चल रहा था इस दौरान इन्होंने अपने रिलेशनशिप को एक नया मोड़ दिया और शादी कर ली। लेकिन शादी के मात्र 12 दिनों में ही पूनम पांडे और सैम बॉम्बे का रिलेशन खराब होने की खबर आई। इस दौरान पूनम पांडे ने पुलिस में अपने पति के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकायत भी दर्ज करवाया। और सैम बॉम्बे को गिरफ्तार भी होना पड़ा।

लेकिन बाद में थोड़े दिनों के लिए उनका रिश्ता सही हुआ था परंतु कुछ महीनो में साल 2021 में दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया।

पूनम पाण्डेय की मौत की खबर. Poonam Pandey Death.

2 फरवरी 2024 को एक रिपोर्ट सामने आया जिसमें यह बताया गया है कि पूनम पांडे की मौत हो चुकी है। इस बात पर यकीन करना बहुत ही मुश्किल था क्योंकि पूनम पांडे की उम्र महज 32 साल थी। लेकिन इस रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई थी कि एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत Cervical cancer की वजह से हुई थी। उसके बाद सोशल मीडिया पर पूनम पांडे को लेकर काफी ज्यादा विवाद होने लगा था। कुछ लोगों ने कहा कि पूनम पांडे ड्रग्स का सेवन करती थी इसलिए उनकी मौत ड्रग्स की वजह से हुई होगी। वहीं कुछ लोगों ने पूनम पांडे की मौत एक मर्डर बताया था।

हालांकि पूनम पांडे का परिवार ने पूनम के मौत पर कोई स्टेटमेंट नहीं दिया था। और ना ही किसी तरह का रिएक्शन भी दिया था।

जब पूनम पांडे की बॉडीगार्ड अमीन खान से संपर्क किया गया तो अमीन खान ने भी कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ मालूम नहीं है कि उनकी मौत कैसे हो गई। उनका कहना था कि वह पूनम पांडे की मौत की वजह से एक बेहद सदमे में है।

झूठ निकली पूनम पाण्डेय की मौत की खबर। Poonam Pandey Latest Video.

शुक्रवार को पूनम पांडे की मौत की खबर उन्हीं के इंस्टाग्राम के अकाउंट से आया था जिसमें यह बताया गया था कि एक्ट्रेस की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से हो गई। लेकिन सिर्फ 24 घंटे बाद ही शनिवार को पूनम पांडे खुद सामने आई और यह खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी मौत का नाटक किया था और वह एक पब्लिसिटी स्टंट भी था।

Poonam Pandey

आगे उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यह खबर फैलाई थी।
उनकी मौत की खबर सुनकर राखी सावंत और कंगना रनौत मैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया था।

Poonam Pandey Movies. Poonam Pandey Work.

पूनम पांडे ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत नशा फिल्म से की थी जो कि साल 2013 में आई थी।
इसके बाद साल 2014 में Love Is Poison और अदालत (bhojpuri film) मैं काम किया।
साल 2015 में तेलुगु फिल्म Malini & Co में काम किया।
साल 2017 में आ गया हीरो और गलती सिर्फ तुम्हारी जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म साल 2018 में आई जिसका नाम The journey of karma है।

Read More:

I am versatile writer known for expertise in various domains. I deliver insightful content with clarity and depth, making complex topics accessible to FactVilla readers. I commit to intellectual integrity and passion for exploring new ideas make them a valuable asset to the FactVilla.in community.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Us

Fact villa (https://factvilla.in) is a Professional educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to provide you the best of Mysterious fact and Amazing facts which will boost your knowledge. We’re working to turn our passion into a booming online website.