10 Best Digital Facts in Hindi.

Digital Facts: आज से अगर 20 साल पहले देखा जाए तो (Digital) डिजिटल दुनिया लगभग ना के बराबर थी। लेकिन आज दुनिया कि 40 प्रतिशत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल बेहतर तरीके से करते हैं। वहीं बहुत से लोगों के पास इंटरनेट कि सुविधा होने के बावजूद अच्छे से डिजिटल वर्ल्ड का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।

आज हम दुनिया कि कुछ Digital Facts से आपको अवगत कराएंगे, आशा करते हैं कि आप पसंद करेंगे।

Digital Facts in Hindi.

1) इस दुनिया मे साल 2022 के रिपोर्ट के अनुसार 8 बिलियन लोग रहते हैं जिसमे से कुल 3.2 बिलियन लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इन 3.2 बिलियन लोगों मे से 1.7 बिलियन लोग सिर्फ एशिया से आते हैं।

2) आज मार्केट मे सैकड़ों ब्राउज़र मौजूद हैं लेकिन क्या आपको पता है दुनिया का सबसे पहला ब्राउज़र साल 1990 मे बनाया गया था। इस ब्राउज़र का नाम Mosaic Web Browser था। लेकिन उस समय ज़्यादा इस्तेमाल नहीं होने के कारण घाटा हुआ और साल 1997 मे इसे बंद कर दिया गया।

3) जब शुरुआत मे इंटरनेट आया था तो बहुत कम लोग ही इसका इस्तेमाल करते थे इसके पीछे कई कारण थे जिनमे से सबसे बड़ा कारण इंटरनेट के बारे मे जानकारी की कमी थी, लेकिन इसके अलावा इंटरनेट चलाने का सभी लोगों को नहीं दी गयी थी।
लेकिन साल 2010 मे फिनलैंड पहला देश बना जहाँ लोगों को इंटरनेट चलाने का अधिकार प्राप्त हुआ। बाद मे नोरवे देश ने जेल के कैदीयों को भी इंटरनेट चलाने का अधिकार दे दिया।

4) साल 2021 के रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट पर एक दिन मे 20 लाख से ज़्यादा ब्लॉग को पोस्ट किया जाता है, उसमे एक ब्लॉग Factvilla.In पर आप भी पढ़ रहे हैं।

Digital Facts:

Digital Facts

ये भी पढ़े: Digital facts|डिजिटल फैक्ट्स|technology facts in hindi

5) हम जानते हैं कि चीन मे सबसे ज़्यादा आबादी है इसके अलावा चीन टेक्नोलॉजी मे भी काफी आगे है, यही वजह है कि चीन मे सबसे ज़्यादा इंटरनेट के इस्तेमाल करने वाले लोग है। लेकिन प्रतिशत के अनुसार देखा जाए तो स्वीडेन (Sweden) देश मे सबसे ज़्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग है, जहा पर 75 प्रतिशत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।

Digital Facts in Hindi.

6) आज के कंप्यूटर मे Mouse कि वजह से कंप्यूटर चलाना आसान हो गया है लेकिन क्या अप जानते हैं ज़ब पहली बार Mouse बनाया गया था तो उसका ढांचा लड़की से बनाया गया था।

7) दुनिया मे हर साल नये नये रोबोट का जन्म होता है, और वक़्त से साथ रोबोट हमारे ज़िन्दगी के हिस्सा बनते जा रहे हैं जैसे फ़ोन, लैपटॉप, इत्यादि। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Robot शब्द का मतलब “ज़बरदस्ती काम करने वाला मज़दूर” होता है।

WhatsApp Logo WhatsApp Logo


एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 15 सालों मे दुनिया के 47 प्रतिशत जॉब रोबोट के द्वारा किया जाएगा जहाँ किसी इंसान कि ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

8) Google दुनिया कि सबसे बड़ी सर्च इंजन कम्पनी है जो हर सेकंड मे 2378 डॉलर कमाती है। जिसकी वैल्यू भारत मे लगभग 1 लाख 85 रूपये होते हैं।

Digital Facts:

Digital Facts

Digital Facts in Hindi.

9) दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क फेसबुक (Facebook) है, लेकिन दूसरा सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क इंस्टाग्राम (Instagram) है जिसको साल 2012 मे फेसबुक ने ही खरीद लिया था। इंस्टाग्राम की खासियत ये है की इसके 60 प्रतिशत उपयोगकर्ता रोज़ लॉगिन करते हैं।

10) साल 2014 मे Google ने व्हाट्सप्प को भी खरीद लिया है। व्हाट्सप्प के Co-founder Brion Acton हैं। जिन्हे साल 2009 मे फेसबुक ने उन्हें अपनी कंपनी मे नौकरी नहीं दी और कहा की आप इस कंपनी मे काम करने के लायक नहीं है। लेकिन समय बदला और व्हाट्सप्प के प्रसिद्धता देखते हुए फेसबुक ने Brion की बनाई हुई व्हाट्सप्प 1 बिलियन डॉलर मे खरीद ली।

Read More:

FAQ – Digital Facts

FAQ – Digital Facts

Question Answer
1. कितने लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और वे किस खंड से हैं? दुनिया में 2022 के रिपोर्ट के अनुसार, 8 बिलियन लोग रहते हैं, जिनमें से 3.2 बिलियन लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इसमें से 1.7 बिलियन लोग सिर्फ एशिया से हैं।
2. सबसे पहला ब्राउज़र कौन बनाया गया था और उसका नाम क्या था? सबसे पहला ब्राउज़र “Mosaic Web Browser” नाम से साल 1990 में बनाया गया था। यह ब्राउज़र ज़्यादा इस्तेमाल नहीं होने के कारण साल 1997 में बंद कर दिया गया।
3. इंटरनेट के प्रचार-प्रसार में किस कारण से देरी हुई थी? शुरुआत में इंटरनेट के प्रचार-प्रसार में देरी के पीछे कई कारण थे, जैसे इंटरनेट के बारे में जानकारी की कमी और सभी लोगों को इंटरनेट का उपयोग करने का अधिकार नहीं था। लेकिन साल 2010 में फिनलैंड देश बना पहला देश जहां लोगों को इंटरनेट चलाने का अधिकार प्राप्त हुआ। बाद में नोर्वे ने जेल के कैदियों को भी इंटरनेट चलाने का अधिकार दिया।
4. एक दिन में इंटरनेट पर कितने ब्लॉग पोस्ट किए जाते हैं? साल 2021 के रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन में इंटरनेट पर 20 लाख से ज़्यादा ब्लॉग पोस्ट किये जाते हैं।
5. दुनिया में सबसे ज़्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले देश कौन है? इंटरनेट का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल करने वाला देश चीन है। इसके बाद भी स्वीडेन (Sweden) देश में 75 प्रतिशत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।
6. पहली बार Mouse किसने बनाई और उसका इस्तेमाल क्या है? पहली बार Mouse का ढांचा एक लड़की ने बनाया था। Mouse का इस्तेमाल कंप्यूटर को चलाने के लिए किया जाता है।
7. Robot शब्द का मतलब क्या है और भविष्य में उनका क्या उपयोग होगा? Robot शब्द का मतलब होता है “ज़बरदस्ती काम करने वाला मज़दूर”। आने वाले 15 सालों में दुनिया के 47 प्रतिशत जॉब रोबोटों के द्वारा किए जाएगे, जहां किसी इंसान की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
8. Google कितना कमाता है और व्हाट्सप्प को किसने खरीदा था? Google हर सेकंड में 2378 डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 1 लाख 85 हज़ार रुपये) कमाता है। Google ने साल 2014 में व्हाट्सप्प को खरीद लिया था। व्हाट्सप्प के Co-founder Brion Acton थे, जिन्हें साल 2009 में फेसबुक ने नौकरी नहीं दी थी, लेकिन फिर व्हाट्सप्प को खरीदा गया।

Leave a Comment