इंटरनेट एक ऐसा जादू है जिसके वजह से दुनिया बहुत तेजी से तरक्की कर रही है। अभी 5G Network का दौर चलने को आया है, और अगर आज से 100 साल पहले किसी से अगर ये कहा जाता कि वीडियो कॉलिंग में बात करने वाले को देख सकते हैं तो वो शायद यकीन नही करता। लेकिन आज के ज़माने में ये बिल्कुल आम बात है।
वीडियो कॉलिंग की शुरुआत 3G आने के बाद ही हुई थी क्योंकि 2G पर वीडियो कॉलिंग की शुरुआत नही हुई थी।
वैसे ही बहुत से ऐसे दूसरे फीचर्स हैं जो 4G के आने के बाद शुरू हुई। जैसे डाउनलोड की स्पीड बढ़ना, हाई क्वालिटी वॉइस और बेहतर वीडियो कॉलिंग।
बहुत से लोग ये सोचते है कि 4G से उनका काम चल जा रहा है तो आखिर 5G Network की क्या ज़रूरत है। तो आइए जानते हैं 5G Network में क्या स्पेशल है।
4G में अक्सर वीडियो चलाने में थोड़ा बफरिंग होता है लेकिन लोगों का मानना है कि इससे उन्हें कोई ऐतराज नही है क्योंकि ये बहुत ही छोटी बफरिंग होती है।
लेकिन ये बहुत ही छोटी बफरिंग की वजह से बहुत सारे टेक्नोलॉजी का विकास नही हो पा रहा है। अगर ये थोड़ा सा बफरिंग खत्म हो जाये तो ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित हो सकती है जिसके लिए बिल्कुल भी लैग नही चाहिए चलने के लिए।
जैसे कि भविष्य में बिना ड्राइवर के चलने वाली कार हर तरफ रहेंगी जो इंटरनेट से जुड़ी रहेंगी। लेकिन थोड़ा सा भी लैग ड्राइवर लेस कार के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। मान लीजिए कि जब गाड़ी को ब्रेक लगानी है तभी इंटरनेट में बफरिंग हो गयी फिर ब्रेक नही लगेगी। और एक ही समय मे सभी गाड़ियों में ऐसा ही होगा।
5G Network आने के बाद इस तरह की दिक्कतें नही आएंगे।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को काफी ज्यादा विकास किया जा सकता है ताकि दुनिया रोबोटिक हो सके। और ज़्यादा से ज़्यादा काम रोबोट से लिया जा सकेगा।

मार्क जुकरबर्ग ने जो Metaverse बनाया है वो बिना 5G के अच्छे से काम नही करेगा। 5G Network की मदद से Metaverse में लोग किसी जगह पर जाकर मीटिंग कर सकते हैं, क्लास ले सकते है, वर्चुअल गेम खेलने के लिए 5G ही चाहिए। और भी बहुत से ऐसी चीज़ें है जो अभी के 4G पर सम्भव नही है जिनके लिए 5G चाहिए ही।
दूसरा 5G का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें कितने भी डिवाइस जुड़ जाए तो इंटरनेट की स्पीड (speed of 5g network) में बिल्कुल भी कमी नही आएगी। 4G में अक्सर ये दिक्कत आती है कि किसी भी एरिया में अगर इंटरनेट चलने वाले डिवाइस की संख्या ज्यादा होजाती है तो इंटरनेट की स्पीड में कमी आ जाती है। ऐसे में बफरिंग बढ़ जाती है।लेकिन 5G में डिवाइस की संख्याओं से कोई असर नही होगा।
5G Network बहुत जल्द ही दुनिया में टेक्नोलॉजी के लिए एक क्रांति के रूप में उभरेगा। और हमारे देश की तरक्की भी तेजी से होगी।
1 thought on “5G Network में क्या हैं Special ? और क्या हमें 5G की सच मे ज़रूरत है… आइये जानते हैं।”