20 Amazing Facts in Hindi about Life: ज़िन्दगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य।

Amazing facts in hindi about life: जिंदगी में लोग बहुत से अजीब और रोचक चीजें देखते और महसूस करते हैं लेकिन इसके बावजूद कोई भी इंसान दुनिया की सभी रोचक तथ्यों के बारे में नहीं जान सकते हैं क्यूंकि इस दुनिया में हैरान करने वाली बहुत सी बातें हैं।

इस आर्टिकल में ज़िन्दगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बातें करेंगे।

20 Amazing facts in hindi about life:

1) एक इंसान अपनी ज़िन्दगी के 5 साल सपने देखने में गुज़ार देता हैं।

2) औरतें अपनी ज़िन्दगी का 1 साल कपडे चुनने में लगा देती हैं ।

3) दुनिया के 80 प्रतिशत के ज़्यादा लोगों की एक दिन कि कमाई 10 डॉलर से भी कम हैं ।

4) दुनियाभर में इंग्लैंड कि महिलाएं सबसे ज़्यादा मेकअप पर खर्च करती हैं । एक रिपोर्ट के अनुसार वहाँ की एक औरत अपनी पूरी ज़िन्दगी में लगभग 1 लाख 60 हज़ार डॉलर अपने मेकअप में खर्च कर देती हैं।

amazing facts in hindi about life

5) जो लोग ज़िन्दगी में अकेले रहना पसंद करते हैं उनकी ज़िन्दगी आम लोगों से 4 साल ज़्यादा होती हैं ।

6) एक इंसान अपनी पूरी ज़िन्दगी में लगभग 183,755,600 कदम चलता है, जो पृथ्वी के अपने अक्ष पर 5 बार घूमने के बराबर हैं।

Amazing facts in hindi about life:

7) एक पुरुष अपनी ज़िन्दगी का 1 साल महिलाओं को घूरने में निकल देता हैं।

8) एक रिसर्च के अनुसार एक इंसान अपनी पूरी ज़िन्दगी में औसतन 2 लाख बार जमाई लेता हैं।

9) छींकने के दौरान इंसान का दिल एक सेकंड के लिए काम करना बंद कर देता हैं।

10) एक रिसर्च के अनुसार एक मर्द दिन भर में लगभग 6 झूठ बोलता है वहीं एक औरत दिनभर में 3 झूठ बोलती है।

Facts in Hindi:

Facts in Hindi

11) सपने में हम जो कोई चेहरा देखते हैं असल ज़िन्दगी में हम उस चेहरे को ज़रूर देखे होते हैं।

12) अमेरिका के हर पाँचवे आदमी को ये लगता है कि बहुत से एलियन इंसानों के भेष में पृथ्वी पर रहते हैं।

13) पूरी ज़िन्दगी में एक इंसान कि त्वचा 900 से ज़्यादा बार बदलती है।

14) धरती पर मौजूद “शहद” खाया जाने वाला एकमात्र पदार्थ है जो कभी खराब नहीं होता।

15) एक इंसान अपनी ज़िन्दगी के लगभग 25 साल सोने में गुज़ार देता है।

16) इंसान सुबह के हिसाब से शाम में लगभग 8 मिलिमीटर छोटा हो जाता है।

WhatsApp Logo WhatsApp Logo

17) जन्म के समय एक बच्चे के शरीर में 300 से ज़्यादा हड्डियाँ होती है फिर समय के हड्डियाँ जुटने लगती है और बड़े होने पर कुल 206 हड्डियाँ पायी जाती हैं।

18) दाहिने हाथ से काम करने वाले लोगों कि ज़िन्दगी बाएं हाथ से काम करने वाले व्यक्ति से औसतन 3 साल ज़्यादा जीते हैं।

19) एक इंसान अपनी पूरी ज़िन्दगी में लगभग 5 लाख से ज़्यादा बार हँसता है।

20) दुनिया की हर 70 लाख कि जनसंख्या में सिर्फ एक इंसान ही 110 साल से ज़्यादा ज़िन्दगी जीता है।

Read More:

Leave a Comment