15 Bollywood facts in hindi : बॉलीवुड फ़िल्मों से जुड़े Interesting Facts.

Bollywood facts in hindi: बॉलीवुड दुनिया कि सबसे बड़ी फ़िल्म इंडस्ट्री में से एक है। बॉलीवुड कि फिल्मों को देखकर हमारे देश में बहुत कुछ अपनाया जाता है जिसके वजह से हमारे समाज पर बॉलीवुड फिल्मों का गहरा असर होता है। हमारे देश में लोग बड़ी मात्रा फिल्मों को देखते हैं इसलिए उनको लगता है कि उन्हें बॉलीवुड के बारे में लगभग सबकुछ पता है लेकिन हम आपके लिए कुछ ऐसे रोचक तथ्य लेकर आएं हैं जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा।

Bollywood facts in hindi.

1) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील दत्त को कौन नहीं जानता होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्मों में आने से पहले दत्त साहब RJ Studio में काम करते थे। और अभिनेत्री नरगिस का इंटरव्यू लेने के लिए बेताब थे, लेकिन जब नरगिस इंटरव्यू देने के लिए स्टूडियो में आयीं तो सुनील दत्त साहब एक शब्द भी नहीं बोल पाए और इंटरव्यू कैंसिल हो गया।

लेकिन कुछ ही सालों बाद सुनील दत्त और नरगिस ने बहूचर्चित फ़िल्म Mother India में काम किया और इसी के दौरान उन्हें प्यार हो गया और बाद में उन्होंने शादी कर ली।

2) बॉलीवुड कि बेहतरीन अदाकारी करीना कपूर कि साल 2012 में हीरोइन नाम कि एक फ़िल्म आयी थी जिसमे करीना के पहनने के लिए 130 अलग अलग प्रकार के डिज़ाइन वाले कपडे दुनिया के अलग अलग कोने से मंगाया गया था।

3) 60 साल से ज़्यादा होने के बावजूद जवान दिखने वाले अनिल कपूर जब पहली बार मुंबई गए थे तो उन्हें कुछ दिनों तक राज कपूर के गैराज में अपने परिवार के साथ रहा करते थे। बाद में वह एक मिडिल क्लास परिवारों के बिच में जाकर रहने लगे।

4) राज कपूर कि फ़िल्म मेरा नाम जोकर बॉलीवुड के इतिहास कि एकलौती फ़िल्म जिसमे एक नहीं बल्कि दो इंटरवल है।

5) श्री देवी ने महज़ 13 साल कि उम्र में फ़िल्म “मून्द्रू मुदिछु” में मशहूर एक्टर राजनीकांत की माँ का रोल अदा किया था।

6) फ़िल्म शोले के विलन अमजद खान को उनकी पतली आवाज़ होने के कारण जावेद अख्तर ने हटाने का फैसला कर लिया था और उनकी जगह पर एक्टर डैन्नी को रखने विचार बना लिया था। लेकिन किसी कारणवश डैन्नी फ़िल्म नहीं कर पाए जिसके वजह से गब्बर सिंह का रोल अमजद खान ने निभाकर इतिहास बना दिया।

7) बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म मुग़ले आज़म फ़िल्म 3 भाषाओं में बनाया गया था (इंग्लिश, तमिल और हिंदी) लेकिन फ़िल्म की तमिल वर्जन फ़िल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई जिसके बाद इसलिए फ़िल्म को इंग्लिश में रिलीज़ नहीं किया गया।

Bollywood facts in hindi.

Bollywood facts in hindi

8) बॉलीवुड के इतिहास में फिल्मों में गाया जाने वाला सबसे लम्बा गीत “ऐ मेरे वतन के लोगों ” है जिसे लता मंगेशकर जी ने गाया था।

9) बॉलीवुड की सबसे लम्बी फ़िल्म मेरा नाम जोकर और LOC:Kargil है। इन दोनों फिल्मों की लम्बाई 255 मिनट की है।

10) हर साल भारत में लगभग 270 अरब फिल्मों के टिकट खरीदे जाते हैं। जो दुनिया में सबसे ज़्यादा है।

11) फ़िल्म “कहो ना प्यार है” ने 92 पुरस्कार जीते थे और इसी के साथ सबसे ज़्यादा पुरस्कार जीतने वाली फ़िल्म बनकर गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

Bollywood facts in hindi.

Bollywood facts in hindi

13) फ़िल्म कहो ना प्यार की अपार सफलता के बाद ऋतिक रोशन के शादी के लिए 30 हज़ार से भी ज़्यादा शादी प्रस्ताव आये थे।

12) लगान फ़िल्म का आखिरी सीन तो सबको याद ही होगा लेकिन क्या आपको पता है कि यह सीन लगभग 10 हज़ार लोगों के भीड़ के बीच में शूट कि गयी थी।

14) बॉलीवुड की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों से एक “हेराफेरी” का नाम शुरुआत में रफ़्तार रखा गया था।

15) देवदास फ़िल्म देव का किरदार निभाने के लिए सबसे पहले सलमान खान को पसंद किया गया था लेकिन सलमान के दूसरे फिल्मों में व्यस्त होने के कारण ये रोल शाहरुख़ खान को दे दिया गया।

Read More:

1 thought on “15 Bollywood facts in hindi : बॉलीवुड फ़िल्मों से जुड़े Interesting Facts.”

Leave a Comment