Chat GPT क्या है? क्या भविष्य में ये गूगल की जगह लें लेगा?

Chat GPT क्या है?

अगर हमें कोई भी जानकारी लेनी होती है तो सबसे पहले हमलोग गूगल पर जाकर पूछते हैं तो उसके सम्बंधित गूगल पर बहुत से लिंक खुल जाते हैं और हम किसी लिंक को खोलते हैं और गूगल हमें सही जवाब दे देता है।

लेकिन कई बार गूगल ने बहुत सी ग़लत जानकारियां भी दी हैं जैसे एक बार अनुष्का शर्मा को क्रिकेटर रशीद खान की पत्नी बताया गया था। कई बार गूगल मैप लोगों को ग़लत रास्ते बता देता है ऐसा इसलिए होता है कि गूगल पर किसी भी इनफार्मेशन को इंसान के द्वारा अपलोड किया जाता है और वही अपलोडेड इनफार्मेशन गूगल लोगों को बताता है। अगर कोई इंसान ग़लत जानकारी अपलोड करता है तो गूगल वही ग़लत जानकारी को लोगों तक पहुँचाता है।

What is Chat GPT?

Chat GPT एक नया टूल आया है जिससे लोग इसी तरह कि ग़लत जानकारियों से बच सकते हैं। इस टूल का नाम है Chat GPT .ये टूल आपके द्वारा पूछे गए सवालों को सटीक विश्लेषण करके फिर जवाब देता है। Chat GPT (Generative Pre-trained Transformer ) जो ओपन एआई के द्वारा बनाया गया डीप मशीन लर्निंग बेस्ड चैट बोट है।

Chat GPT क्या है

What is chat GPT?

यह चैट बोट गूगल कि तरह किसी भी जानकारी के लिए बहुत से लिंक नहीं देता है। ये आपको एकदम परफेक्ट जानकारी प्रोवाइड कराता है। खास बात ये है इस के मदद से आप अपना काम भी करवा सकते हैं। जैसे अपने लिए लेटर लिखवाना या फिर किसी टॉपिक पर एक अच्छा आर्टिकल लिखवाना या फिर अपनी परिस्थिति के अनुसार अपनी समस्याओं का समाधान भी पूछ सकते हैं।

ये टूल आपके लिए coding जैसे कठिन कामो भी करती है, Coding के कठिन सवालो का जवाब देना या फिर बड़े से बड़े Projects पर Web Deploveoers मदद कर रही है , जिस से काफी टाइम बच रहा है और काम भी बिना किसी गलती के पूरा हो रहा है।

ये टूल इस तरह कि परिस्थिति में आपकी काफी मदद कर सकता है, जिससे लोगों कि ज़िन्दगी काफी आसान हो सकती है।

चैट जीपीटी पिछले साल 30 नवंबर को शुरुआत किया गया था। हालांकि अभी ये टेस्टिंग फेज में है लेकिन लॉन्च होते ही दुनिया भर से लाखों लोग इससे जुड़ने लगे हैं।

भविष्य में Chat GPT की संभावनाएं क्या हैं?

जिस प्रकार लॉन्च के साथ दुनियाभर कर लाखों लोग इससे जुड़ने लगे हैं उससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कुछ ही सालों में गूगल को पीछे छोड़ देगा। इसके अलावा अभी कुछ ही दिनों पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ( Microsoft ) कम्पनी में इन्वेस्टमेंट ओपन एआई कंपनी में 1 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है जिससे लोगों में उत्साह और भी बढ़ गया है।

यह कम्पनी अपने सर्च इंजन बिंग (Bing ) में इस आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (AI ) का इस्तेमाल करने कि सोच रही है। भविष्य में इसका इस्तेमाल कॉर्पोरेट सेक्टर में बड़े पैमाने पर देखने को मिलेगा। उसके साथ ही दूसरे क्षेत्रों में भी इसका उपयोग काफी ज़्यादा देखने को मिल सकता है।

Chat GPT क्या है

कैसे करें चैट जीपीटी का इस्तेमाल? How to use Chat GPT?

ज़ब मार्किट में कोई भी नई चीज लॉन्च होती है तो उसे इस्तेमाल करने में काफी दिक्कते होती है, अभी बहुत से लोगों को चैट जीपीटी के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है इसलिए इसके इस्तेमाल करने में दिक्कते हो रही हैं।

चैट जीपीटी का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट https://openai.com/blog/chatgpt/  पर जाना होगा। वहाँ आपको “TRY ChatGpt” का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक कर के साइन अप करले और इसके बाद आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

Read More:

3 thoughts on “Chat GPT क्या है? क्या भविष्य में ये गूगल की जगह लें लेगा?”

Leave a Comment