Freedom Fighters of India in Hindi. भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की सूची, सन 1857 से लेकर 1947 तक। जाने उनके नाम एवं योगदान.

Freedom Fighters of India in Hindi:

आपको बता दे की भारत को सोने की चिड़िया के नाम से जानते थे लेकिन बाहरी आक्रमणकारी और अंग्रेजों ने इस देश को लूट लिया। भारत देश को अंग्रेजों ने लगभग ढाई सौ साल तक गुलाम बनाए रखा। भारत देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद करवाना काफी मुश्किल काम था, और इसके लिए हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की कुर्बानी दी।

हम आपके पास कुछ महान स्वतंत्रा सेनानियों के नाम एवं उनका योगदान पर रोशनी डालेंगे।

Freedom Fighters of India. भारत के स्वतंत्रता सेनानी।

भारत की आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों ने चाहे अपनी जान गँवाई लेकिन आने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के लिए एक मार्ग बनाया। जिसके वजह से हर स्वतंत्रता सेनानी का अहम् रोल रहा है।

इन महान स्वतंत्रता सेनानियों में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू,लाला लाजपत राय, भगत सिंह,लाल बहादुर शास्त्री, बाल गंगाधर तिलक, सुभाष चंद्र बोस जैसे कई और नाम शामिल है जिन्होंने भारत मां को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद करवाया।

Freedom Fighters of India in Hindi:

भारत के स्वतंत्रता सेनानी हिंदुस्तान के हीरो हैं जिन्होंने मां भारत को आजाद करवाने के लिए अपनी जान गवा दिए। भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और साहब की वजह से ही भारत को आजादी प्राप्त हुई है। इन स्वतंत्रा सेनानियों ने अलग-अलग विद्रोह, लड़ाईया और आंदोलन का नेतृत्व क्या है। इन लड़ाइयों के दौरान अंग्रेजों ने उनके ऊपर तरह तरह के अत्याचार किए लेकिन फिर भी वह अपना मकसद नहीं भूले।

भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम।

आपने भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय, सरदार पटेल और लाल बहादुर शास्त्री जैसे बहु से स्वतंत्रता सेनानियों के नाम जरूर सुने होंगे।

लेकिन बहुत से ऐसे स्वतंत्रा सेनानी है जिनका नाम उतना प्रसिद्ध नहीं हुआ जितना उनका आजादी में योगदान रहा। ऐसे ही कुछ स्वतंत्रता सेनानियों के नाम नीचे दिए गए हैं।

स्वतंत्र सेनानी और उनके योगदानों की सूची
साल 1857 से लेकर 1947 तक लाखों लोगों ने अपनी जान आजादी के लिए गवा दी.

स्वतंत्रता सेनानियों के नाम

सरदार वल्लभ भाई पटेल
गोपाल कृष्ण गोखले
चंद्रशेखर आजाद
दादाभाई नरोजी तात्या टोपे
बिपिन चंद्र पाल
अशफाक उल्ला खान
नानासाहेब
सुखदेव कुमार
श्री मंगल पांडे
बेगम हजरत महल
रानी लक्ष्मीबाई
कस्तूरबा गांधी
कमला नेहरू
सुचेता कृपलानी
मैडम भीकाजी कामा
कित्तूर चेन्नम्मा
सावित्रीबाई फुले
एनी बेसेंट
पिंगली वेंकैया
उषा मेहता
लक्ष्मी सहगल
बख्त खान
बहादुर शाह जफर
राजेंद्र लाहिड़ी
रोशन सिंह
जोगेंद्र चंद्र चटर्जी
बाघा जतिन
करतार सिंह सराभा
कन्हैया लाल
मानिक लाल
मुंशी तिरुपुर कुमारन
पर्वती तिगरी
रानी गाइदिनल्यू
जोगेश चंद्र चटर्जी
चितरंजन दास
भूषण मिश्रा
प्रफुल्ल पाव
कमला चट्टोपाध्याय
अरूणा आसिफ अली
रामप्रसाद बिस्मिल
बिरसा मुंडा
बीआर अंबेडकर

भारत के शीर्ष 10 स्वतंत्रता सेनानी। भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी।

भारत में अनेकी स्वतंत्रता सेनानी थे लेकिन उनमें से टॉप 10 को चुनना काफी कठिन कार्य है। नीचे हमने भारत के वह 10 स्वतंत्रता सेनानियों का नाम लिखा है जो ज्यादा प्रसिद्ध थे।

भारत के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी।

1) महात्मा गांधी

इनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है जिनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था। महात्मा गांधी भारत में 9 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से वापस आए जिसके बाद उन्होंने भारत में आकर अहिंसात्मक तरीके से भारत को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद करवाया. उनका यह अहिंसा वाला मार्ग पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो गया. जिसके वजह से दुनिया के अनेक जगहों पर लोगों ने अहिंसा का मार्ग अपनाकर जुल्म के खिलाफ लड़ाई की।
हमारे देश में आजादी की लड़ाई लगभग 200 साल चला. लेकिन गांधीजी ने सिर्फ 32 सालों में भारत के लोगों को अंग्रेजों का सामना कैसे करना है यह सिखा दिया. जिसकी वजह से गांधी के आने के बाद सिर्फ 32 सालों में ही भारत आजाद हो गया।

3) लाला लाजपत राय

लाला लाजपत राय को पंजाब केसरी के नाम से जानते हैं। और लाला लाजपत राय, पंजाब नेशनल बैंक जिसकी स्थापना साल 1894 में हुई थी उसके संस्थापक सदस्यों में से एक थे।

साल 1885 में लालाजी ने लाहौर में दयानंद एंगलो वेदिक स्कूल की स्थापना की. बाद में वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य बन गए.. 1917 में अमेरिका में जाकर इंडियन होम रूल लीग ऑफ़ अमेरिका की स्थापना की. फिर साल 1921 में लाहौर में सर्वेंट्स ऑफ पीपल सोसाइटी की शुरुआत की, जिसका मकसद भारतीय युवाओं को शिक्षित करना और बेहतर रोजगार देना था. लेकिन साल 1928 में अंग्रेजों की लाठी की मार की वजह से उनकी मौत होगयी.

3) शहीद भगत सिंह


भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को पाकिस्तान में हुआ था. भगत सिंह का शुमार गरम दल के नेताओं में होता था. वह अंग्रेजों को भारत से खदेड़ना चाहते थे. जिसके वजह से उन्होंने कई हिंसात्मक तरीके अपनाए.. भगत सिंह लाला लाजपत राय के चहेते थे लेकिन साल 1928 में जब लाला लाजपत राय साइमन कमीशन का बहिष्कार कर रहे थे तब अंग्रेजों की लाठी की मार की वजह से उनकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद भगत सिंह टूट गए..
भगत सिंह ने लालाजी की मौत का बदला अंग्रेज अधिकारी जेम्स स्कॉट की हत्या कर के ली. 23 मार्च 1931 को जेंट्स स्कॉट की हत्या के जुर्म में भगत सिंह को सिर्फ 23 साल की उम्र में फांसी दे दी गई.

4) मंगल पांडे


मंगल पांडे एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिनका जन्म 19 जुलाई 1827 को हुआ था. और इन्हीं के वजह से 1857 की क्रांति भी हुई थी. जिसके बाद अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी भारत से हटा दिया गया. मंगल पांडे को 8 अप्रैल 1857 को भरतपुर में फांसी दे दी गई.

5) बाल गंगाधर तिलक


बाल गंगा तिलक को लोकमान्य तिलक के भी नाम से जाना जाता है जो एक गरम दल के नेता थे. लोकमान्य का मतलब होता हैएक ऐसा नेता जिस को जनता ने स्वीकार कर लिया. महात्मा गांधी उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता कहते थे. उन्होंने कहा था स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा. जिसके वजह से लोगों में आजादी लेने की जोश बढ़ गई.

6) सुभाष चंद्र बोस.


भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सुभाष चंद्र बोस का बहुत बड़ा रोल रहा है उनको नेताजी के नाम से जाना जाता है. उनका जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था. सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता आंदोलन के कट्टरपंथी गुट को सपोर्ट करते थे. उन्होंने अंग्रेजों से लड़ने के लिए इंडियन नेशनल आर्मी का गठन किया था. सूत्रों के अनुसार 18 अगस्त 1945 को नेताजी की मृत्यु एक विमान दुर्घटना में हो गई. लेकिन बहुत से लोग यह मानते हैं नेताजी की मृत्यु नहीं हुई थी.

7) जवाहरलाल नेहरू


जवाहरलाल नेहरु एक बहुत ही प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे क्यों बाद में चलकर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की शपथ ली. जवाहरलाल नेहरू नेबाल गंगाधर तिलक और एनी बेसेंट के साथ मिलकर होम रूल लीग आंदोलन का नेतृत्व किया. आजादी की लड़ाई के दौरान 1921 से 1945 के बीच नेहरू 9 साल जेल में बिताए.

,8) डॉ राजेंद्र प्रसाद
डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर 1884 को बिहार के जीरादेई नामक जगह पर हुआ था. एक भारतीय राजनीतिज्ञ कार्यकर्ता,पत्रकार थे. वह महात्मा गांधी के प्रिय मित्र थे. 1950 से लेकर 1962 तक वह भारत के पहले राष्ट्रपति के तौर पर काम किया. 1931 का सत्याग्रह और 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान वह कई बार कारावास गए.

9) सरदार वल्लभभाई पटेल


सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था. बारदोली की औरतों ने बारदोली सत्याग्रह के दौरान वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि दी थी. सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के प्रथम गृह मंत्री एवं प्रथम उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. उनको भारत के लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता है.

10) लाल बहादुर शास्त्री


लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था. उन्होंने भारत के दूसरे प्रधानमंत्री तथा छठे गृह मंत्री के रूप में काम किया था. उनका नाम दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए दूध उत्पादन की आपूर्ति को भी बढ़ाने के लिए भी जाना जाता है. भारत में उन्होंने हरित क्रांति की शुरुआत की थी जिसके वजह से पंजाब और हरियाणा में काफी फायदा देखने को मिला था.

FAQs

Who was the most popular freedom fighter in India?

Who are the most famous Freedom Fighters of India?

Who is considered as the first freedom fighter of India.

Who was the Political Guru of Mahatma Gandhi?

Leave a Comment