भारत का वो खूबसूरत जंगल जिसमें सभी पौधों से आती है रोशनी। Indian Forest that glows in dark!!

दोस्तों हॉलीवुड की मशहूर फिल्म “अवतार” तो सभी ने देखी होगी।जो जेम्स कैमरून द्वारा डायरेक्ट की गई थी।इस फ़िल्म में जेम्स कैमरून ने रोशनी वाले जंगलो को दिखाया है जो देखने मे बड़ा ही खूबसूरत है इस तरह के जंगलों को “Glows in dark” के नाम से जाना जाता है, यानी अंधेरे में रोशनी देने वाले जंगल।

इस फ़िल्म को लोगो ने इतना पसन्द किया कि ये फ़िल्म दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी।
लेकिन ये तो बस एक फ़िल्म थी जिसे VFX के द्वारा बनाया गया था लेकिन कैसा लगेगा आपको सुनकर जब आपसे कोई कहे कि ये असलियत में भी मौजूद है।


ऐसा ही एक भारत मे रात में रौशनी देने वाला जंगल है जो पश्चिमी घाट में मौजूद है। ये जंगल गोआ और महाराष्ट्र में फैला हुआ है। लेकिन ये सिर्फ मानसून के सीजन में ही रोशनी देते हैं।
तो अगर आपको इस खूबसूरत नज़ारे का आनंद अगर अपनी आंखों से लेना है तो जून और अक्टूबर के महीने के बीच मे वहां घूमने जा सकते हैं।

मॉनसून के समय ये जंगल पूरे तरह से भीग जाते हैं और ज़मीन में काफी ज्यादा नमी आजाती है।अगर आप दिन के समय मे जाते हैं तो कुछ भी अलग नही दिखेगा और बिल्कुल साधारण जंगल ही लगेगा, लेकिन अगर आप रात में जाएंगे तो नज़ारा बड़ा ही सुकून वाला होता है।

क्योंकि रात में असल जादु दिखता है इस जंगल मे। इन जंगलों में MYCENA नाम के छोटे छोटे मशरूम पाये जाते हैं जो बहुत ही छोटे घास की तरह दिखते हैं।
इस MYCENA मशरूम की खास बात ये है कि जब इन्हें ज़मीन और आस पास की वातावरण से बहुत ज़्यादा नमी मिलती है तो इसमे से हरी हरी रोशनी निकलने लगती है,जो देखने मे काफी मनमोहक लगता है।

glows in dark


जब सारे पौधो से रोशनी आती है तो ऐसा लगता है पूरा जंगल चमक रहा है जैसे जंगल दीवाली का त्योहार मनाया जारहा हो और पटाखों की जगह पर चिड़ियों की चहचहाहट होती है जो काफी मधुर लगता है।

चमकने वाले पौधों के इस खासियत को विज्ञान में Bio-Luminescence के नाम से जाना जाता है।
अगर आप गोआ जाते हैं तो भगवान महावीर वन्यजीव अभ्यारण है जिसमे आप आसानी से इस तरह के पौधों को देख सकते है।दूसरे जंगलों में रात में जाना थोड़ा खतरा हो सकता है।

2 thoughts on “भारत का वो खूबसूरत जंगल जिसमें सभी पौधों से आती है रोशनी। Indian Forest that glows in dark!!”

Leave a Comment