Connect with us

Nature & Countries

अपने नागरिकों से शराब पीने की अनुरोध करता है ये देश।

Published

on

आमतौर पर भारत मे शराब बुरी चीज मानी जाती है और शराब के कारण स्वास्थ्य में होने वाले नुकसान के साथ साथ घरेलू झगड़े भी काफी ज्यादा होते हैं।इसलिए भारत के कई राज्यों ने शराब की खरीद बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।


लेकिन दुनिया मे एक ऐसा देश है जो अपने नागरिकों से शराब पीने की अनुरोध करता है। आइये उसके बारे में जानते है।

जापान एक ऐसा देश है जिसका नाम सुन्ते ही सबसे पहले सूरज उगने वाले देश की याद आ जाती है। जापान के सरकार की इनकम सबसे ज़्यादा टेक्नोलॉजी, फिशिंग, महंगी शराब और पर्यटन है।

जापान की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा शराब पर निर्भर है और ये एक ऐसी चीज़ है जो हर साल इसकी डिमांड बढ़ती ही जाती है क्योंकि लोगो की आदत लगती है। जिससे सरकार को काफी फायदा होता है इसलिए सरकार इस पर खुद को ज़्यादा निर्भर कर लेती है,क्योंकि इसकी डिमांड में कमी होने की चांस बहुत ही कम है।

साल 2020 में जब कोरोना काल चल रहा था तब दिल्ली में शराब की कम्पनियां बन्द हो गयी थी इसलिए शराब नही बन रहे थे। ज़्यादा डिमांड के कारण सरकार ने शराब पर 70 प्रतिशत कोरोना टैक्स लगा दिया लेकिन फिर भी लोगों की डिमांड में कमी नही आई।इसका कारण ये है कि लोगो को शराब की आदत लग गयी थी।

शराब पीने की अनुरोध

ये सब देखने के बाद जापान ने भी कुछ ऐसा ही किया है। कोरोना की वजह से दुनिया की हर देश की इकोनॉमी नीचे गिरी है जिसमे जापान भी शामिल है। लेकिन जापान में भारत की तरह किसी भी चीज़ पर यूँही टैक्स नही लगा सकते है इसलिए जापान ने लोगो से ज़्यादा शराब पीने के लिये अनुरोध किया है, क्योंकि देश की इकोनॉमी में सुधार लयी जा सके है।

और यही नही शराब को बढ़ावा देने के लिए “साके विवा” नाम की एक कैंपेन भी चलाई है।
लेकिन कुछ लोग सरकार के इस फैसले से खुश नहीं है क्योंकि शराब से दिल और गुर्दे सम्बंधित बीमारियां होती है।

Minhaj is a skilled writer known for their insightful contributions to Fact Villa. With expertise in facts, they offer clear, well-researched content on various topics. Their ability to simplify complex ideas makes their articles both informative and engaging, enriching the readers' experience.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Us

Fact villa (https://factvilla.in) is a Professional educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to provide you the best of Mysterious fact and Amazing facts which will boost your knowledge. We’re working to turn our passion into a booming online website.