Dubai Prince की रियलिटी क्या है ?

दुबई के बारे मे आजकल कौन नही जानता है। लेकिन बहुत से लोगों के मालुम नही कि दुबई मे अभी भी राजशाही चलती है, मतलब यहां की सरकार राजा के हाथ मे होती है और सभी छोटे बड़े फैसले Dubai Prince ही लेते हैं।

कैसे दुबई ने इतनी तेजी से तरक्की की?

एक वक़्त था जब दुबई को कोई भी नही जानता था क्यूंकि वहाँ हर तरफ रेत ही रेत थी, और आम ज़िंदगी बहुत ही मुश्किल थी। गरीब लोगों का गुज़ारा बहुत ही मुश्किल था। फिर दुबई के राजा ने दुबई मे पाए जाने वाले तेल का बेहतरीन इस्तेमाल किया।

और अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल को बेचने के लिए यूरोपीय देशो से हाथ मिलाया। उसके बाद दुबई बहुत ही तेजी से विकसित हुआ। और आज दुनिया की सबसे आलिशान ईमारत बुर्ज खलीफा वहीं पर स्थित है। दुबई शहर इतना विकसित हो गया है की उसका शुमार बहुत हि अमीर शहरों मे किया जाता है।
दुबई को इतना खूबसूरत बना दिया गया है कि हर साल लाखों लोग दुबई घूमने जाते हैं। जिसके वजह से दुबई को टूरिज्म से काफी पैसे मिलते हैं।

Dubai Prince की रियलिटी क्या है ?

दुबई के Prince बिल्कुल उसी तरह काम करते हैं जैसे हमारे देश के प्रधानमंत्री करते हैं। लेकिन उनके लिए काफी आलीशान किला है जिसमे दुबई के Prince अपने परिवार के साथ रहते हैं।

आम तौर पर लोगों के मन मे राजाओं को लेकर अक्सर क्रूरता की ही मिसाल आती है, क्यूंकि अक्सर राजा क्रूर हुआ करते थे, और आज भी जिस देश मे भी राजशाही है वहाँ पर क्रूरता देखने को मिलती है। लेकिन दुबई के Prince कैसे ये बहुत ही कम लोग जानते हैं। तो चलिए जानते हैं दुबई के Prince के बारे मे।

1) डिलीवरी बॉय तो लगभग हर जगह पाए जाते हैं तो अक्सर खाना या लोगों के द्वारा ऑर्डर किये गये चीज़ों को उनके पते पर पंहुचाने का काम करते हैं। एक बार एक डिलीवरी बॉय जब अपनी बाइक से डिलीवरी करने जा रहा था तो उसे बीच रोड पर 2 बड़े बड़े पत्थर देखने को मिला।

Dubai Prince

वैसे तो दुबई की रोड काफी शानदार होती है लेकिन उस दिन पत्थर ले जा रहे ट्रक पर से 2 पत्थर गिर गये थे। और उस रोड पर गाड़िया काफी स्पीड से चलती है। उस पत्थर को उठाने के लिए डिलीवरी बॉय को काफी इंतज़ार करना पड़ा और जब रोड पर गाड़िया कम हो गयी तब उसने पत्थरों को उठाकर साइड मे कर दिया।

ये सबकुछ पास मे लगे हुए कैमरे मे कैद हो गया जिसके बाद वो डिलीवरी बॉय दुबई मे काफी वायरल हो गया। और जब दुबई के Prince ने वो वीडियो देखी तो काफी खुश हुए और उस डिलीवरी बॉय को अपने घर पर बुलाकर शाही दावत भी दी और साथ मे 4 करोड़ रुपये का इनाम भी दिया।

2) Dubai Prince जब एक बार स्कूल मे गये थे तो सभी बच्चों से हाथ मिला रहे थे। सभी बच्चे उनसे मिलकर काफी खुश् हो रहे थे। भीड़ मे मौजूद जब एक छोटी सी लड़की ने दुबई के Prince से हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाया तो Dubai Prince का ध्यान उस लड़की पे नहीं गया और आगे निकल गये, उसके बाद वो लड़की रोने लगी कि Prince ने सबसे हाथ मिलाया और मुझ से नही मिलाया।

जब Dubai Prince ने ये बात सुनी तो खुद उस लड़की से मिलने के उसके घर जा पहुँचे। और उस लड़की पर ध्यान नही देने के लिए माफ़ी मांगे, और उस लड़की के साथ अपना कीमती समय दिया जिससे वो लड़की काफी खुश हुई थी।

3) एक बार जब Dubai Prince अपनी पुरी सिक्योरिटी के साथ कहीं जा रहे थे तभी उन्हे एक विकलांग आदमी दिखाई दिया जो ज़मीन पर बैठा हुआ था और Prince को आवाज़ लगा रहा था। जैसे ही Dubai Prince ने उसकी आवाज़ सुनी तो तुरंत गाडी रुकवा कर उस विकलांग आदमी के साथ ज़मीन पर बैठ कर बातें करने लगे और उस गरीब आदमी को Prince ने काफी पैसे दिये।

More Post:

Leave a Comment