10 Mysterious Facts in Hindi: यकीन नहीं होगा लेकिन सच हैं ये 10 तथ्य।

दुनिया में बहुत से ऐसी बातें होती हैं जिसपर यकीन करना मुश्किल होता है लेकिन लेकिन वो सच होती है और बहुत से लोग जानकर हैरान हो जाते है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही बातें बताएंगे।

Mysterious Facts in hindi:

1) अगर किसी व्यक्ति के गाल पर डिम्पल आते हैं तो लोग उसे खूबसूरत मानते है क्यूंकि डिम्पल देखने में अच्छा लगता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि डिम्पल क्यों आते हैं?

जिस व्यक्ति के गाल पर ठीक तरह से मांसपेशियों का विकास नहीं होता है तो उन्हें मांसपेशी कि कमी हो जाती है इसलिए गाल पर एक गड्ढा बन जाता है और लोग इसी गड्ढे को डिम्पल कहते हैं।

2) दोस्तों फ्रांस में मृत व्यक्ति से शादी किया जा सकता है। लेकिन शादी करने से पहले ये आपको सबूत देना पड़ेगा कि मृत व्यक्ति अपने जीवन में आपसे प्यार करता था।

इस तरह कि शादी ऐसे युगल करते हैं जो अपनी ज़िन्दगी Living Relation में गुज़ार रहे थे लेकिन उन्होंने अपनी शादी नहीं कि थी। लेकिन इस तरह कि शादियों में अक्सर ये देखा जाता है कि मृत व्यक्ति के पास बहुत ज़्यादा पैसे होते है इसलिए लोग मृत से शादी करते हैं।

3) आकाश में मौजूद लगभग सभी तारों का रंग अलग अलग होता है क्यूंकि हर तारे पर अलग अलग प्रकार कि गैस पायी जाती है जिसके वजह से उनके रंग भी अलग अलग होते हैं। लेकिन तारे हमारे पृथ्वी से इतने दूर होते हैं कि पृथ्वी पर उनकी रौशनी आते आते उनका रंग खत्म हो जाता है और हमें सभी तारे सफ़ेद रंग के दिखाई देते हैं।

mysterious facts in hindi

4 ) वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्वी के निचे अभी भी 99 प्रतिशत सोना दबा हुआ है जबकि सिर्फ 1 प्रतिशत सोना ही धरती से निकाला गया है। ये सोना धरती के बहुत ज़्यादा गहराई में स्थित है। अगर इन सभी सोने को निकाल कर धरती पर एक परत बनाई जाए तो पृथ्वी के सतह पर 16 इंच मोटी सोने कि परत बन जायेगी।

5 ) दुनिया के सभी देश अपनी अपनी आर्मी को मज़बूत करने के लिए तरह तरह के उन्नत हथियार प्रदान करते हैं, इसके अलावा आर्मी को मुश्किल परिस्थितियों के लिए ख़तरनाक ट्रेनिंग दी जाती है।

लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी देश है जिसके पास एक भी आर्मी नहीं है, और उस देश का नाम आइसलैंड (Iceland) है। वहीं आपको बताते चले कि भारत दुनिया का चौथा सबसे मजबूत आर्मी वाला देश है।

mysterious facts in hindi

6 ) फ्रांस के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जिस पर लोग यकीन नहीं करते हैं। दरअसल फ्रांस कि राजधानी पेरिस में इंसानों से ज़्यादा कुत्तो कि संख्या है। ऐसा इसलिए है कि लगभग हर घर में लोग कुत्ते को पालते है और इसके अलावा street Dog भी भारी संख्या में पाए जाते हैं।

7) सूरज पर इतना सोना है कि धरती के सभी समुदरों को अगर पानी कि जगह सोना से भर दिया जाए तब भी समुन्द्र भर जाएगा लेकिन सोना खत्म नहीं होगा।

8) आज जो यूट्यूब(Youtube) इतना प्रसिद्ध और बड़ी कंपनी बन गयी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब (Youtube) पर पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को डाला गया था।
ये वीडियो यूट्यूब (Youtube) के Co-founder जावेद करीम ने डाला था, जिसका टाइटल था “Me at the Zoo” . आज इस वीडियो को करोड़ो लोग देख चुके हैं। लोग इसको शौक से देखते हैं क्यूंकि ये यूट्यूब (Youtube) का पहला वीडियो है।

9) आपको ये जानकर हैरानी होंगी कि पाकिस्तान के एक गाँव का नाम बिहार है, इसके साथ ही बिहार के एक गाँव का नाम पाकिस्तान है। ये गाँव बिहार के पूर्णिया ज़िलें मे स्थित है, जो एक छोटा गाँव है जहाँ पर सिर्फ 250 लोग ही रहते हैं।

10) भारत मे आये दिन लोग ट्रैन के सामने आकर आत्महत्या कर लेते हैं जिसके बाद ट्रैन को कुछ देर तक रुकना पड़ता है और ट्रैन लेट हो जाती है।

हमारे देश मे ट्रैन का लेट होना एक आम बात है लेकिन जापान मे ट्रैन 1 मिनट भी लेट नहीं होती है। इसलिए जापान मे अगर कोई ट्रैन के निचे आकर आत्महत्या करता है तो मरने वाले के परिवार से सभी यात्री ट्रैन के लेट होने के लिए फाइन लेते हैं।

Read More:

Leave a Comment