Connect with us

Entertainment

10 World Records Hold By Bollywood : ऐसे रिकॉर्ड जो सिर्फ बॉलीवुड के नाम दर्ज है।

Published

on

World Records Hold By Bollywood: बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसको हॉलीवुड के बाद सबसे सफल इंडस्ट्री माना गया है। इसकी फ़िल्में दुनियाभर में देखी जाती हैं। और यही वजह है कि बॉलीवुड के एक्टर्स और फ़िल्में काफी प्रसिद्ध है।

बॉलीवुड ने अपने दम पर दुनिया भर में पहचान बनाई है। जिसमे बहुत से ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जिनसे बॉलीवुड को एक अलग ही पहचान मिली है।

World Records Hold By Bollywood :

1) बॉलीवुड की कपूर परिवार किसी भी फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी परिवार है जिन्होंने फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड में कपूर परिवार से सबसे पहले पृथ्वीराज कपूर ने साल 1929 में फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। अब तक इसलिए परिवार से कुल 25 लोग बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं।

2) बॉलीवुड की साल 1964 की फ़िल्म Yaadein में सिर्फ एक ही एक्टर ने काम किया था जिसके बाद यह दुनिया की एकलौती फ़िल्म बन गयी जिसमे सिर्फ एक आदमी का किरदार ही था। इस फ़िल्म में सुनील दत्त ने काम किया था। फ़िल्म के आखरी में नरगिस भी हैं लेकिन इसलिए फ़िल्म में नरगिस का सिर्फ छाया ही दिखाया गया है।

3) दुनिया में सबसे ज़्यादा गाने रिकॉर्ड करने का रिकॉर्ड आशा भोसले ने बनाया है, जिसके बाद इनका नाम गिनिज बुक ऑफ़ वर्ल्ड में दर्ज कर लिया गया है। आशा जी ने साल 1948 से गाने की रिकॉर्डिंग शुरुआत की और अब तक 11 हज़ार से ज़्यादा गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं।

World Records Hold By Bollywood

World Records Hold By Bollywood:

4 ) बाहुबली फ़िल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कमाई के झंडे गाड़ दिए थे। भारत में कमाई करने में रिकॉर्ड बनाई लेकिन इस फ़िल्म के पास दुनिया का सबसे बड़ा पोस्टर बनाने का भी रिकॉर्ड है।

5) दुनिया के सबसे बेहतरीन एक्टर और बॉलीवुड के बादशाह के नाम से प्रसिद्ध शाहरुख़ खान ने साल 2013 में Forbes के रिपोर्ट के अनुसार 220.3 करोड़ कमाए थे, जिसके बाद इनका नाम गिनिज बुक ऑफ़ वर्ल्ड में दर्ज कर लिया गया था। क्यूंकि ये एक साल में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए थे।

6) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जगदीश राज खुराना (Jagdish Raj Khurana) जिनका जन्मदिन साल 1928 में हुआ था, उन्होंने बॉलीवुड की 144 फिल्मों में पुलिस वाले का किरदार निभाया था। जिसके बाद इनका नाम गिनिज बुक ऑफ़ वर्ल्ड में शामिल किया गया था।

World Records Hold By Bollywood

World Records Hold By Bollywood:

7) साल 2000 में रिलीज़ हुई Kaho Na…Pyaar Hai फ़िल्म ने 92 अवार्ड्स जीते थे जिसके बाद इसलिए फ़िल्म को गिनिज बुक ऑफ़ वर्ल्ड में शामिल कर लिया गया क्यूंकि किसी भी एक फ़िल्म के द्वारा सबसे ज़्यादा अवार्ड्स जीते गए थे। सबसे बड़ी बात ये है की ये फ़िल्म Hrithik Roshan और Ameesha Patel की पहली फ़िल्म थी।

8) कुमार सानु जो 90 के दशक के सबसे मशहूर सिंगर थे। इन्होने एक ही दिन में 28 गाने रिकॉर्ड कर के वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

World Records Hold By Bollywood

9) फिल्मों में सबसे लम्बे समय तक काम करने वाले एक्टर भी बॉलीवुड की हैं। Lalita Pawar ने बॉलीवुड में सिर्फ 12 साल की उम्र से ही कम करना शुरु कर दिया था जिसके बाद अपनी ज़िन्दगी की 70 साल फिल्मों में काम करते हुए बिता दिए। ऐसा कर के इन्होने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए हैं।

10) भारतीय गीतकार समीर आनजन ने दुनियाभर में सबसे ज़्यादा गाने लिखने का रिकॉर्ड बनाया है। इस तरह ये रिकॉर्ड भी बॉलीवुड के पास ही है।

Read More:

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Us

Fact villa (https://factvilla.in) is a Professional educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to provide you the best of Mysterious fact and Amazing facts which will boost your knowledge. We’re working to turn our passion into a booming online website.